ओलंपियाड परीक्षा में अली पब्लिक स्कूल,बालापुर की शानदार सफलता
३ विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्थान पर और ५१ विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक
बालापुर (अकोला) स्थानीय राज़ माइनोरिटी एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित बालापुर शहर की प्रसिद्ध अली पब्लिक स्कूल अपने शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यों की वजह से पहचानी जाती है। यह स्कूल विद्यार्थियों को उचित शिक्षा पहुंचाने के साथ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये भी प्रयास कर रही है जिस में स्कूल को सफलता मिलते नजर आ रही है। इस साल इंटरनेशनल ओलिंपियाड परीक्षा में कक्षा १ से ४ के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान (G.K) विषयों के ओलिंपियाड में भाग लिया जिसमें से ५१ विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्राप्त हुऐ।
खास बात यह रही कि ३ विद्यार्थियों ने दूसरा,पांचवा और सातवां अंतर्राष्ट्रीय स्थान हासिल किया है जिसमें अनस ज़ोहेब जाकिर हुसैन,मोहम्मद उमर मोहम्मद तहसीन, मायेरा असफेरीन सोहेल इमरान का समावेश है जब की २३ विद्यार्थियों का लेवल २ के लिये चयन हुआ।
इस संदर्श में आज दी ७ अप्रैल २०२५ को बक्शीश वितरण समारोह का आयोजन स्कूल के प्रांगण में किया गया जिसमें बालापुर के गटशिक्षण अधिकारी गौतम बडवे सर ,केंद्र प्रमुख शिवचरण नाऔकार,शेख जमीर सर,मैनेजमेंट के पदाधिकारी डॉ जुबैर नदीम और तौसीफ उर रहमान मुख्य अतिथि उपस्थित थे जिनके हाथों विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यकर्म के उद्देश्य से अवगत कराते हुए स्कूल की मुख्याध्यापिका अम्बर काजिम ने इस साल विद्यार्थियों के ओवरऑल डेवलेपमेंट के लिये किए गये कार्यों की रिपोर्ट पेश की जबकि संस्था सचिव डॉ जुबैर नदीम ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को मुबारकबाद देते हुऐ आने वाले वर्ष में स्कूल की प्लानिंग पर रोशनी डाली। पंचायत समिति (शिक्षण विभाग),बालापुर के सभी अधिकारियों ने स्कूल में किये जा रहे सभी कार्यों की खूब प्रशंसा की।
कार्यकर्म का संचालन रज़िया जावेद खान और आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष तौसीफ उर रहमान सर ने किया। इस कार्यकर्म को सफल बनाने में स्कूल की मुख्याध्यापिका अम्बर काजिम के साथ शहज़ीन मेहरा,सुमैया तसनीम, अफीफा यास्मीन, हुमैरा इकबाल, तहरीम फातेमा,रज़िया जावेद खान,नाहिद अंजुम,अशरफ खान,रिजवान अहमद और तलत अहमद ने प्रथम प्रयास किये।