पी.एम.श्री.मनपा स्कूल क्र. 7 में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK-2) स्वास्थ्य जांच विशेष अभियान का आयोजन



अकोला :- 1 मार्च 2025 को, राज्य स्तर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK-2) स्वास्थ्य जांच विशेष अभियान का उद्घाटन सुबह 8:30 बजे उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रकाश आबिटकर की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक जिले व तालुका के एक स्कूल में किया गया।अकोला जिले में इस अभियान के तहत अकोला के रामदास पेठ, पी.एम. श्री मनपा सेमी इंग्लिश बालक स्कूल क्र. 7,  में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन अकोला पूर्व  विधायक रणधीर  सावरकर, के हाथों हुआ 

इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर राजेंद्र गिरी, भाजपा गुट नेता राहुल देशमुख, प्रकाशजी घोगलिया, पूर्व नगरसेवक रुपेशजी जायसवाल, नगरसेविका सौ. सारिका ताई जायसवाल, सौ. आरती घोगलिया, सौ. निकिता देशमुख, मकरंद पाटोळे, राजेश गावंडे, काशिनाथ पटेकर, तथा जिला व नगर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। जिला सर्जन डॉ. तरंग तुषार वारे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK-2) की रूपरेखा प्रस्तुत की, जो 1 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। इसमें 0 से 18 वर्ष के आंगनवाड़ी एवं स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच, आवश्यक सर्जरी एवं 4D जांच का समावेश होगा। इस अवसर पर बच्चों को हैंडवॉश पद्धति की जानकारी भी दी गई।माननीय विधायक रणधीर भाऊ सावरकर ने स्वास्थ्य प्रणाली की समीक्षा की एवं पी.एम. श्री मनपा सेमी इंग्लिश स्कूल क्र. 7 के प्राचार्य हरीशचंद्र इटकर व उनकी टीम द्वारा विद्यालय को कॉन्वेंट स्कूल से भी बेहतर स्तर तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने स्कूल को आवश्यक सहायता देने का आश्वासन भी दिया।शिविर में 460 छात्रों की RBSK टीम एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई। संपूर्ण जिले में आज 2,500 बच्चों की जांच की गई।विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए गए:डेंटल सर्जन डॉ. अदिति साखरीकर एवं डॉ. आशिष करोळे ने दंत जांच एवं ब्रशिंग तकनीक सिखाई।डॉ. बैचवाल द्वारा कान, नाक एवं गला की जांच की गई।


HLL टीम द्वारा किशोरी बालिकाओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई।नेत्र चिकित्सा अधिकारी वैष्णवी बुचके ने दृष्टि परीक्षण किया एवं जरूरतमंद बच्चों को उमंग जिला महिला अस्पताल DIC में संदर्भित किया गया।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के औषधि निर्माण अधिकारी द्वारा आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया।इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. रामू नागे (जिला कार्यक्रम समन्वयक), डॉ. जाकिर अहमद (DIC मैनेजर), नंदकिशोर कांबळे, गजानन चव्हाण, कपिल शिरसाट, डॉ. महेश इंदानी, डॉ. सिद्धेश सावंत, डॉ. अतहर रहमान, डॉ. अनुजा देशमुख, डॉ. शुभांगी कासखेडीकर, डॉ. वैशाली टाले, डॉ. प्रबोधिनी पवार, डॉ. सदफ खान, सुरक्षा पेठे, रामसिंग पावरा, आशिष शिंदे, महेंद्र कोलटके, आशिष धुमाळे, औषधि निर्माण अधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन शिक्षिका नयना गोटे एवं अनिता नवलकार ने किया। इस शिविर की सफलता में मुख्याध्यापक हरिशचंद्र इटकर एवं शिक्षकों - मयूर पवार, शैलेश शिरसाट, संगीता गुजर, मंदा खिरोडकर, करुणा घनबहादूर, जयश्री वानखडे, सविता पांडे, सुलभा सदाफळे, अनुभा मस्के, सोनाली राऊत, लीना सोनवणे, श्रावणी लिंगायत, अपर्णा नाईक एवं रुपाली तायडे का योगदान रहा।अंत में सभी विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार वितरित किया गया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement