मस्जिद मोमिनपुरा में यंग ग्रुप मोमिनपुरा की इफ़्तार पार्टी संपन्न
अकोला-स्थानीय मोमिनपुरा में स्तिथ मस्जिद मोमिनपुरा में यंग ग्रुप मोमिनपुरा द्वारा सोमवार को रमजान-उल-मुबारक के ९ वे रोजा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों रोजेदारों उपस्थित रहे और रोजा इफ्तार किया।
इस इफ्तार पार्टी में मस्जिद मोमिनपूरा ट्रस्ट के मुतवल्ली मोहम्मद अज़हर हुसैन ,मस्जिद मोमिनपुरा के इमाम व खतीब मुफ़्ती मोहम्मद अशफाक कासमी,मस्जिद राबिया के इमाम व खतीब हाफिज मोहम्मद इरफान उर रेहमान कासमी,मस्जिद मोमिनपुरा के मौजिन सईद अंसारी, वज़ीर खान,अल्ताफ खान,अतहर उल हक,डॉ दाऊद खान, मोहम्मद कलीम खान,असलम उल्ला खान,ज़हूर अहमद,इश्तियाक हुसैन,मोहम्मद इक़बाल,मोइज पठान,मोहम्मद इस्माइल(शादाब कलेक्शन) सोहेल एजाज़,आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।यंग ग्रुप मोमिनपुरा के तमाम कार्यकर्ताओं ने सभी रोज़ेदारों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।वहीं अतिथियों द्वारा यंग ग्रुप मोमिनपुरा के तमाम सदस्यों को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी गई।