सामाजिक कार्यकर्ता समीर खान "महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से हुए सन्मानित
सामाजिक कार्य एवं मरीज की सेवा को देखते हुए किए गए सम्मानित
अकोला :- 15 फरवरी 2025 को शहर के हॉटेल रायझिंग सन में आयोजित एक कार्यक्रम में मरीजों और सामाजिक गतिविधियों की हमेशा पहल कर गरीबों को शासन की योजनाओं की जानकारी के लिए विविध शिविर आयोजित करने तथा गरीब लोगों के लिए स्वास्थ जांच शिविर के माध्यम से आने कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता समीर खान नौशाद खान को अमरावती के लोकप्रिय संसद बलवंत वानखडे,अकोला पश्चिम के विधायक साजिद खान पठाण,सेलिब्रिटी आर्टिस्ट नागपुर मिस सानिया,इन के हाथों "महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार" दे कर सम्मानित किया गया।
रेल्वे यात्री एकता मजदूर संघ की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में महाराष्ट्र में कई बड़े बड़े लोगों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अकोला रेलवे स्टेशन प्रबंधक संतोष कावड़े,यहोवा यिरे फाउंडेशन के सीईओ प्रा.डॉ. रमेश बोरकुटे,उपजिलाधिकारी अर्चना निमजे, अकोला बार एसोसिएशन अध्यक्ष हेमसिंग मोहता ,संजय सुरोले एएसआय,आरपीएफ द.म.रे रेल यात्री मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदगोपाल पांडे,महाराष्ट्र अध्यक्ष,एजाज अहमद एवं श्याम पांडे की उपस्थिति में संपन्न हुआ।