पी.एम.श्री मनपा स्कूल क्र. 7 में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उत्साहपूर्वक संपन्न
अकोला- स्थानीय रामदासपेठ स्तिथि पी.एम.श्री मनपा सेमी इंग्लिश वरिष्ठ प्राथमिक विद्यालय क्र. 7, में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो कि अकोला महानगरपालिका के पूर्व उपमहापौर श्री राजेंद्र गिरी के हाथों संपन्न हुआ।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मनपा की शिक्षण अधिकारी डॉ. शाहीन सुल्ताना उपस्थित थीं,
विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में लोकमान्य टिळक पार्क योगा ग्रुप की संचालिका और मार्गदर्शिका डॉ. सुनीता कावळे व उनकी सहयोगी वंदना चिंचोळकर, क्षितिजा वाडी, साधना चौरसिया, कल्पना गायकवाड़, वर्षा ठाकरे, मीना गणगणे, स्वाती डोंगरे और रेणुका मेश्राम ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म पर आधारित पाळणा गीत का गायन किया और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।विद्यालय के चौथी और पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शिवाजी महाराज के शौर्य और आदर्शों पर आधारित गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने पारंपरिक परिधान धारण कर पूरे आयोजन में हिस्सा लिया। "जय भवानी, जय शिवाजी" के घोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा।
पूर्व उपमहापौर श्री राजेंद्र गिरी ने क्या कहा?
पूर्व उपमहापौर श्री राजेंद्र गिरी ने प्रधानाध्यापक श्री इटकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी विद्यार्थियों के प्रति निष्ठा और समर्पण के कारण उनका विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है और गौरव प्राप्त कर रहा है।
कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों का योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक मयूर पवार, मंदा खिरोडकर, जयश्री वानखेडे, सविता पांडे, रुपाली तायडे, श्रावणी लिंगायत और विशेष सहयोगी शिक्षिका कुमारी नयना गोटे (चौथी कक्षा) एवं संगीता गुजर (पाँचवीं कक्षा) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने विद्यार्थियों की वेशभूषा और नृत्य निर्देशन को कुशलता से तैयार किया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी नयना गोटे ने किया, जबकि सौ. संगीता गुजर ने आभार प्रदर्शन किया। संपूर्ण विद्यालय में यह शिवजयंती समारोह प्रेरणादायी और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इसके बाद, विद्यालय के प्रतिभागी विद्यार्थी अकोला महानगरपालिका में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए प्रस्थान हुए।