पूर्व विधायक तुकाराम बिरकड की हादसे में मौत

 


अकोला- जिले के मुर्तिजापुर निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर की अकोला से मुर्तिजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवानी टी पॉइंट के पास दुर्घटना हो जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है.एनसीपी के पूर्व विधायक और विदर्भ वैधानिक विकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष तुकरम बिडकर की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया के वह गुरुवार (१३ फरवरी) को राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से मिलने के बाद लौट रहे थे। उनकी गाड़ी शिवर में एक दुखद दुर्घटना से दूसरी गाड़ी से टकरा गई।जिस में उन की मौत हो गई।एक पिकअप कार से तुकरम बिडकर की बाइक से टकराई और हादसा इतना ज़ोरदार था कि इस हादसे में पूर्व विधायक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तुकाराम बिडकर और उनके मित्र राजदुत मानकर के साथ  थे, इस हादसे में उनके मित्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना की जानकारी राजनीतिक गलियारे में पहुंचते ही सभी जगह शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement