चिकित्सा क्षेत्र में यूनानी डॉक्टर्स की भूमिका बहुत अहम - विधायक साजिद पठान
महाराष्ट्र अजमलीया यूनानी कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक संपन्न
अकोला- युनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन अकोला द्वारा हकीम अजमल खान की याद में यूनानी दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र अजमलीया यूनानी कॉन्फ्रेंस का आयोजन स्थानीय होटल दिल्ली दरबार में २३ फरवरी २०२५ को सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक किया गया जिसमें अकोला जिल्हे के अलावा राज्य के विभिन्न शहरों से यूनानी डॉक्टर्स ने भाग लिया।इस राज्यस्तरीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन विधायक साजिद पठान के हाथों किया गया जबकि विधायक नितिन देशमुख, डॉ अनिल तोषनीवाल, डॉ जावेद खान, डॉ अमीन अफजाल, डॉ फैजान असलम, डॉ एस एम हुसैन,डॉ जुबैर शेख, डॉ रफीक शेख,डॉ ग़जाला मुल्ला, डॉ मोहम्मद आरिफ, डॉ आबिद उर रहमान मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
मान्यवरों का स्वागत करने के बाद एसोसिएशन के सचिव डॉ इमरान असलम ने कॉन्फ्रेंस के उद्देश्य से अवगत कराया जबकि डॉ तस्वीर अहमद ने यूनानी डॉक्टर्स की समस्याओं को सामने रखते हुऐ दोनों भी भी विधायकों से मांग की के वो इन समस्याओं को राज्य सरकार के सामने रखें और हमारा सहयोग करें।दोनों भी विधायकों ने पूरा भरोसा दिलाया कि यूनानी डॉक्टर्स की सभी समस्याओं को हल करने में वो पूरा साथ देंगे।
इस अवसर पर विधायक साजिद पठान ने अपने विचार व्यक्त करते हुऐ कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में यूनानी डॉक्टर्स की बहुत अहम भूमिका है क्योंकि यूनानी चिकित्सा पद्धति से हर पुरानी बीमारी का इलाज संभव है और शहर के हर छोटे और सलाम इलाकों में यूनानी डॉक्टर्स अपनी पूरी ईमानदारी के साथ मरीजों की सेवा करते हैं।
सेमिनार के दूसरे सत्र में यूनानी चिकित्सा पद्धति पर महारत रखने वाले डॉक्टर्स के लेक्चर हुऐ और यूनानी मेडिसिन के बारे में जानकारी दी गई।पहले सत्र का संचालन डॉ जुबैर नदीम और आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष डॉ मौजदार खान ने किया जबकि दूसरे सत्र का संचालन डॉ सरोश उर रहमान, डॉ शोएब आज़ीब और आभार डॉ सैयद वसीमउद्दीन ने किया।इस कार्यकर्म को सफल बनाने में यूनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने प्रथम प्रयास किये।