मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रशासक बी. वैष्णवी का महान सर्कल दौरा


अनिस शेख

महान प्रतिनिधि-ग्राम पंचायत महान में 15वें वित्त आयोग जिला परिषद स्तर निधि के तहत चल रहे प्रशिक्षण सभागार के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभागार का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। इसे तुरंत पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।इसके अलावा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महान का भी दौरा किया गया, जहां केंद्र की स्वच्छता, उपलब्ध सुविधाएं, दवाओं का भंडार और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की गई। संतोषजनक स्थिति पाई जाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की गई। इस अवसर पर महान प्राथमिक आरोग्य वर्धिनी मंदिर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनंजय धानोरे, डॉ. रुचिता बोंबटकर, स्वास्थ्य सेविका नेहा मुंडे, सारिका पोहरे, अब्दुल सादिक अब्दुल सईद, सुमित शेवलकर, सफाई कर्मचारी रीना बजरंग चावरे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।ग्राम पंचायत महान के विकास कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें अब तक किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया। कुछ लंबित कार्यों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई, और उनके समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।इसके अलावा, मौजे झोडगा और खोपड़ी गांवों का भी दौरा किया गया, जहां शिकायतों का निवारण और विकास कार्यों की समीक्षा की गई।इस दौरान उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (पंचायत) श्री वाघ, समाज कल्याण अधिकारी श्री परिहार, गटविकास अधिकारी श्री पवार, विस्तार अधिकारी (स्वास्थ्य) श्री तेलगोटे, ग्राम पंचायत अधिकारी (महान) श्री एम. पी. बोचरे, सरपंच श्री सुनील ढाकोलकर, उप सरपंच अ. रहमान, लिपिक तनवीर खान, जानूनकर, शिपाई अनिल तायडे, इमरान खान और सुनील म्हैसने सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement