पी.एम. श्री महानगरपालिका स्कूल क्र. 7 से प्रेरणा लेकर कार्य करना आवश्यक: विधायक साजिद खान पठान
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पी.एम. श्री महानगरपालिका सेमी इंग्लिश स्कूल क्र. 7 द्वारा आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विधायक साजिद खान पठान ने विद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल के मुख्याध्यापक हरिश्चंद्र इटकर और उनके शिक्षकों से प्रेरणा लेकर कार्य करना आवश्यक है।यह पहली बार था जब मनपा स्कूल ने प्रमिला ताई ओके हॉल में इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। विधायक पठान ने कहा कि स्कूल की निरंतर प्रगति देखकर गर्व महसूस हो रहा है। इस कार्यक्रम में मनपा उपायुक्त गीता ठाकरे और शिक्षणाधिकारी डॉ. शाहीन सुल्ताना ने भी विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा की।
प्रतिभावान छात्रों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर कृष्णा जपसरे, त्रिशा शिंदे, वैष्णवी शहा, जानवी सोनोने सहित अन्य छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।
मुख्याध्यापक हरिश्चंद्र इटकर को 'आदर्श शिक्षक पुरस्कार'
शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए सह्याद्री मराठा संगठन, महाराष्ट्र द्वारा मुख्याध्यापक हरिश्चंद्र इटकर को राज्य आदर्श मुख्याध्यापक पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया। उन्होंने मनपा स्कूल में सेमी इंग्लिश माध्यम की शुरुआत की, LKG और UKG के पूर्ण इंग्लिश माध्यम वर्ग शुरू किए, विद्यार्थियों को शिष्यवृत्ति परीक्षाओं की विशेष तैयारी करवाई, जिससे कई विद्यार्थी मेरिट में आए। इसके अलावा, उन्होंने विद्यालय को खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लेकर विद्यालय का विकास किया। उनकी मेहनत के कारण पी.एम. श्री योजना फेज 2 में इस विद्यालय का चयन किया गया।
इनकी रही विशेष उपस्थिति...
कार्यक्रम में अकोला विधानसभा पश्चिम क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक साजिद खान पठान, मनपा उपायुक्त गीता ठाकरे, शिक्षणाधिकारी डॉ. शाहीन सुल्ताना, सह्याद्री मराठा संगठन के संस्थापक मकरंद पाटोले, प्रदेश अध्यक्ष काशिनाथ पटेकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता हेमलता कृष्णा अंधारे, शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता व पूर्व नगरसेविका देवश्री ठाकरे, सैनिक फेडरेशन के राज्य सचिव रविंद्र घनबहादुर, कुणबी समाज युवा संगठन के अध्यक्ष राजेश गावंडे, शिक्षक संघटन अध्यक्ष राजीव भिरड, शिक्षक नेता खान सरदार खान, शाला समिति अध्यक्ष भीमराव डोंगरे, जिला पेंशनर असोसिएशन अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण बाहेती सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन नयना गोटे और अनिता नवलकार ने किया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मकरंद पाटोले, काशिनाथ पटेकर, विद्यालय के शिक्षक व शाला समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
best news