AKOLA NEWS : गुलज़ारपुरा में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, विरोध के बीच पुलिस ने किया लाठीचार्ज
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर बवाल, पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी
अकोला- महानगरपालिका ने गुलज़ारपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसे स्थानीय लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की।अकोला शहर के गुलज़ारपुरा क्षेत्र में महानगरपालिका की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। महानगरपालिका ने अपनी स्वामित्व वाली खाली ज़मीन पर अवैध निर्माण हटाने की योजना बनाई थी, जिसे 4 फरवरी को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। विरोध को देखते हुए पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन जब स्थिति बेकाबू होने लगी, तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन प्रशासन ने बिना रुके अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी की।महानगरपालिका अधिकारियों का कहना है कि यह ज़मीन सरकारी थी, जिस पर अनधिकृत रूप से निर्माण किया गया था। पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला, तो प्रशासन ने सख्त कदम उठाया।इस पूरी घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है। वहीं, महानगरपालिका का कहना है कि शहर में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न करें।