रमज़ान महीने में मुस्लिम समाज को कोई परेशानी न हो – विधायक साजिद खान

 विधायक साजिद खान ने मनपा अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश



निज़ाम साजिद

अकोला: आगामी 2 मार्च से पवित्र रमज़ान माह प्रारंभ हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए, ईदगाह परिसर की सफाई, रंग-रोगन, मरम्मत, स्ट्रीट लाइट्स, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सफाई अभियान तथा संपर्क मार्गों की मरम्मत जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विधायक साजिद खान ने महानगर पालिका अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पूर्व पार्षद मोहम्मद इरफान और पराग कांबले भी उपस्थित थे।शहर के कई क्षेत्रों में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है, और नालियां जाम होने के कारण रास्तों पर गंदा पानी जिस के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रमज़ान से पहले शहर के सभी ईदगाह परिसरों की सफाई, रंगाई-पुताई और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, मुस्लिम बहुल इलाकों में डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु फॉगिंग, बंद स्ट्रीट लाइट्स को पुनः चालू करने, नियमित स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, उग आई झाड़ियों की कटाई तथा अवरुद्ध नालों की सफाई के निर्देश भी दिए गए।विधायक साजिद खान ने कहा कि जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट्स बंद हैं, वहां नई लाइट्स लगाई जाएं। साथ ही, ईदगाह से जुड़ने वाले संपर्क मार्गों की मरम्मत और अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दिए।इस समीक्षा बैठक में झोन अधिकारी विठ्ठल देवकते, देविदास निकाळजे, दिलीप जाधव, अमोल डोईफोडे, गजानन घोंगे, स्वास्थ्य व सफाई अधिकारी संजय खोसे, अतिक्रमण विभाग अधिकारी चंदू इंगले, मिश्रा सहित अन्य अकोला महानगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement