अधिवक्ता इल्यास शेखानी दादासाहेब फालके टेलिव्हिजन अवॉर्ड से सन्मानित



अकोला बातमी पत्र ब्यूरो 

अकोला- महानगर के विधायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मो शेखनी को हाल ही में  दादासाहेब फालके इंडियन टेलीविजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।फिल्ममोरा मीडिया नेटवर्क के अखिलेश सिंग की ओर से मुंबई के सहारा स्टार इंटरनैशनल हाॅटेल में आयोजित किया गया था इस पुरस्कार वितरण समारोह में टीवी सीरियल नागिन की अभिनेत्री अदा खान के हाथों तथा सिनेमा क्षेत्र के यामिनी मल्होत्रा, कृष्णा पाटील,काजल चौहान, मुग्धा चाफेकर, नवीना वाडेकर, खुशी माळी,स्नेहा भावसार, सना सुरी आदी अभिनेत्रीयो व मान्यवारों की उपस्थिति में एड.शेखानी को दादासाहेब फालके इंडियन टेलिव्हिजन अवॉर्ड 2025 को हाल ही में देकर  सन्मानित किया गया।अकोला बातमी पत्र अधिवक्ता मोहम्मद इल्यास मोहम्मद हारुन शेखनी, पिछले पंधरा वर्षों से सामाजिक सेवा में सक्रिय हैं, अकोला बार के पूर्व सचिव, हाशिम शेठ ट्रस्ट के ट्रस्टी, अकोला कच्ची मेमन जमात के पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व रोटरी सदस्य और यंग इंडिया बिजनेस क्लबचे सदस्य के रूप में कार्य किया है।उनकी सामाजिक सेवा के उल्लेखनीय कार्यो को देखते हुए, उन्हें दादासाहेब फालके भारतीय टेलीविजन पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। उनके सम्मान के लिए हर जगह उनका स्वागत किया जाता है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement