Murder: Akola News: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की गला रेतकर हत्या
मामूली विवाद से घटी सनसनीखेज वारदात
अकोला- एक पड़ोस हमेशा एक परिवार की तरह होना चाहिए क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि आपके ऊपर कौन सा समय आ जाएगा। सुख-दुख में पड़ोसी ही सबसे पहले शामिल होते हैं। लेकिन जब इन पड़ोसियों के बीच विवाद हो तो यह किस हद तक जा सकता है, इसका उदाहरण आज महानगर में देखने को मिला है। जहां मामूली विवाद को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गई है.
शहर के जूना शहर पुलिस थाने के हद में आने वाले हिंगाना में पड़ोस में रहने वाले दो लोगों के बीच मामूली विवाद के चलते आज सुबह एक महिला की हत्या कर दी गई, मृत महिला का नाम सविता ताथोड़ 48 वर्ष बताया जा रहा है.सूत्रों के अनुसार, मृतिका सविता ताथोड़ और उसके हत्यारे धीरज ठाकुर के बीच दो महीने पहले मामूली विवाद हुआ था.इसी बीच आज सुबह करीब छह बजे जब सविता ताथोड़ पास में रहने वाली एक महिला के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकली तो आरोपी धीरज ठाकुर ने घर से कुछ ही दूरी पर मुख्य सड़क पर सविता ताथोड़ को रोका और उसका गला काट कर हत्या कर दी।
साथ में मौजूद महिला और एक राहगीर ने ताथोड़ को बचाने की कोशिश की। हालांकि, आरोपी ने ताथोड़ के सिर को सड़क पर पटक कर उसे लहूलुहान कर दिया. कुछ ही समय बाद सविता ताथोड़ की मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपी वहाँ से फरार गए।पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच कर रही है. बहरहाल, मामूली विवाद में हुई इस हत्या से गांव में आक्रोश है और अशांति का माहौल है.