जागरूक एवं सभ्य समाज के निर्माण के लिए पत्रकारिता ही एकमात्र पोषक तत्व-डॉ. नारे
जिला पत्रकार संघ का पत्रकार दिन हर्षोल्लास के साथ संपन्न
निज़ाम साजिद
(अकोला बातमी पत्र)
अकोला- जिला पत्रकार संघ की ओरसे पत्रकार भवन मे बालशास्त्री जाम्भेकर पत्रकार दिन बडे उत्साह के साथ मनाया गया.इस समारोह में जिले के अधिकांश पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.इस समारोह मे प्रभात किड्स के संचालक डॉ. गजानन नारे,बुलढाणा रत्न से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार राजेश राजोरे, जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकतअली मीरसाहब, पत्रकार संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रहलादराव ढोकने, प्रा. मधु जाधव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.अध्यक्षता पत्रकार संघ के मार्गदर्शक,जेष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ शर्मा ने की.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, वरिष्ठ पत्रकार राजेश राजोरे द्वारा दान की गई बालशास्त्री जांभेकर की कांस्य प्रतिमा का पूजन, गणमान्यों का स्वागत तथा विनायक पांडे द्वारा शंखनाद के साथ हुआ.कार्यक्रम के दौरान डॉ. गजानन नारे के प्रभात किड को राज्य में पहला सरकारी पुरस्कार मिलने पर डॉ. गजानन नारे को शॉल, माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेश राजोरे को भी खामगांव रत्न पुरस्कार प्राप्त करने पर शॉल,माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.मान्यवरो ने अपने अनुभव साझा करते हुए पत्रकारों से रचनात्मक पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक जागरूकता की दिशा में काम करने की अपील की.इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकतअली मीरसाहब ने पत्रकारिता की समस्याओं पर बात की. जिले में पत्रकारों की समस्याएं अभी भी लंबित हैं, जिनमें पेंशन, मान्यता, ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को मान्यता देने, पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए सरकार से कदम उठाने की मांग कर जिला पत्रकार संघ की गतिविधियों की जानकारी दी.कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संघ के जिला महासचिव प्रमोद राजुरकर ने तथा आभार प्रदर्शन संजय खांडेकर ने किया.समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी किशोर बिडवे, पत्रकार संघ के विजय सारभुकन, रामदास वानखड़े, अविनाश राऊत, गजानन सोमानी, उमेश देशमुख, मोहन जोशी, अब्दुल खुद्दस शेख, सुनील वानखड़े, संजय अलाट, शरद गांधी, दीपक देशपांडे, मुकुंद देशमुख, सत्यशील सावरकर, अनिल जोशी, रहमान बाबू, संगीता इंगले, प्रदीप कालपांडे, पुरुषोत्तम ढोले, राम तिवारी, प्रो. मोहन खडसे, राजेंद्र बाहेती, प्रकाश भंडारी, पीयूष कोराडिया, सत्यपाल जाधव, गिरनार हागे, सूर्यकांत भारतीय, मोहम्मद साबिर, सरदार खान, वसीम अहमद, कमलकिशोर शर्मा, समाधान खरात, विलास खंडारे, दिलीप दांदले, साहेबराव वानखड़े, गजानन हरणे, फूलचंद मौर्य, यूसुफ शेख, ज्ञानेश्वर निखाड़े, शेख बब्बू, इरशाद अहमद,अजय जागीरदार, साहेबराव वानखड़े, सदानंद खरोड़े, समर्थ सारभुकन आदी उपस्थित थे.