कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार के लिए भेजी चादर

 अकोला पश्चिम विधायक साजिद पठान की रही उपस्तिथि



अकोला बातमी पत्र ब्यूरो -कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स के अवसर पर शनिवार को अपने और अपनी पार्टी की तरफ से चादर भेजी।उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया को इससे यह संदेश जाना चाहिए कि हिंदुस्तान में क़ौमी इत्तेहाद और भाईचारा की जड़ें इतनी गहरी हैं कि वे चंद झोंकों और विकृत सोच के लोगों द्वारा हिलाई नहीं जा सकती हैं।खड़गे ने कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को यह चादर भेंट की और इसे जल्द ही अजमेर शरीफ दरगाह पर पेश किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन, पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन,अकोला पश्चिम विधायक साजिद खान पठान,अन्य नेता मौजूद थे।खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,"इंतेहाई अक़ीदत और एहतराम के साथ मैं ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मोइनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स मुबारक के मौक़े पर अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से चादर रवाना करते हुए ख़ुद को बेहद ख़ुशक़िस्मत महसूस कर रहा हूं। कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते आज उस परंपरा को निभाने का मौका मिला, जो साल-दर-साल हमारी पार्टी निभाती है।"







कांग्रेस हमेशा से ही अमन,मुहब्बत,भाईचारे का देती है संदेश-विधायक पठान

अमन,मुहब्बत,भाईचारे के संदेश के साथ कॉंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  ने आज अजमेर शरीफ़ दरगाह के उर्स मुबारक के मौक़े पर अक़ीदतों की चादर रवाना की, कॉंग्रेस अध्यक्ष से चादर लेने के लिये अल्पसंख्यक विभाग के नेताओ को बुलाने पर देश के लगभग हर राज्य के कॉंग्रेस प्रतिनिधि आज दिल्ली पँहुचे।जिस में मुझे भी आमंत्रित किया गया था। आगामी 6 जनवरी को अल्पसंख्यक विभाग का प्रतिनिधिमंडल दरगाह मुबारक पर चादर पेश करेगा।.ऐसी जानकारी साजिद खान पठान ने दी है



विधायक साजिद पठान अज़हरूद्दीन से भी मिले


अकोला पश्चिम विधायक साजिद खान पठान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन से भी मुलाकात की विधायक पठान अजहरुद्दीन ने मेरे कार्यो की सराहना की.और कहा कि आप एक उभरते हुए नेता है और सभी समाजो के बीच आपकी लोकप्रियता प्रशासनीय है मेरी दुआएं आप के साथ ही।विधायक पठान ने कहा कि उन से मिलना पर मुझे कई अनुभव मिले हैं।




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement