चिंचखेड-निंभारा रास्ते पर गड्ढो के कारण कपास से लदा ट्रैक्टर पलटा
अनीस शेख
महान ता.संवाददाता
महान से चिंचखेड-निंभारा रास्ता केवल पांच किमी अंतर का रास्ता है। इस रास्ते पर किसी भी शासकीय, प्रशासकीय या जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। इस मार्ग पर नालो में गड्ढे पड़ जाने से रास्ता पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया है। अकोला- महान मुख्य मार्ग से सटा हुआ चिंचखेड फाटा है। इस फाटे से मात्र 20 से 25 फीट की दूरी पर एक बड़ा नाला बना हुआ चूंकि यह नाला वाहन चालकों की नजर में नहीं आता, इसलिए अक्सर यहां छोटी- मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस संदर्भ में चिंचखेड, निंभारा के नागरिकों ने कई बार संबंधित विभाग का ध्यानाकर्षण किए जाने के बावजूद भी इस रास्ते की ओर अनदेखी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।17 जनवरी की सुबह 10 बजे के दौरान चिंचखेड के किसान शालिग्राम खाडे अपनी कपास बेचने के लिए सीसीआई केंद्र महान में ट्रैक्टर क्रमांक एम.एच. 30 एझेड 1674 लेकर जा रहे थे।
चिंचखेड फाटे के सामने नाले से ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट जाने से नुकसान हुआ। सौभाग्य से कोई अनहोनी नहीं हुई। चिंचखेड गांव महान ग्रामपंचायत में आता है। इस गांव में कई समस्याएं पैदा हो गई हैं। इस ओर महान ग्रामपंचायत का ध्यान न होने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। निंभारा के भी ग्रामपंचायत प्रशासन की अनदेखी है। कोई भी रास्ते में सुधार करने के कार्य के लिए पहल नहीं कर रहा है। निंभारा व चिंचखेड के नागरिकों को महान गांव समीप होने से दोनो गांवों के नागरिक बैंक, पोस्ट, सेतु केंद्र, झेराक्स, अस्पताल आदि कार्यों के लिए प्रतिदिन महान गांव में दुपहिया, आटो से आना-जाना करते है। महान, चिंचखेड, निंभारा रास्ते पर हमेशा दुपहिया, आटो, ट्रैक्टर समेत किसानों के छोटे-मोटे वाहनों का आवागमन शुरू रहता है। रास्ते की हालत अति खराब होने से इस मार्ग पर चारपहिया वाहन तथा दुपहिया वाहन चालकों को गाड़ी चलाते वक्त गड्ढों से बचने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। सम्बंधित विभाग के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देकर चिंचखेड फाटा से निंभारा दौरान तीन किलोमीटर अंतर के रास्ते की चौड़ाईकरण हेतु तत्काल योजना तैयार करने का सम्बंधितों को आदेश देना चाहिए, ताकि भविष्य में इस मार्ग पर बड़ा हादसा नहीं होगा ऐसी मांग चिंचखेड, निंभारा के सभी ग्रामस्थों ने की है।