मरीजों को असुविधा न हो इसका ध्यान रखें, सर्वोपचार अस्पताल के अधिकारियों को विधायक साजिद पठान के निर्देश

 शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं सर्वोपचार अस्पताल की समीक्षा बैठक


(अकोला बातमी पत्र ) निज़ाम साजिद
अकोला- शुक्रवार सुबह अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक साजिद खान पठान ने सरकारी मेडिकल कॉलेज और सर्वोपचार अस्पताल की समीक्षा के लिए बैठक की. इस समय सर्वोपचार अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी बि प्रकार की असुविधा न हो इसका ख्याल रखा जाना चाहिए.ऐसे निर्देश विधायक साजिद पठान ने दिया है।


अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक साजिद खान पठान ने शुक्रवार सुबह सरकारी मेडिकल कॉलेज और सर्वोपचार अस्पताल का दौरा किया।इस समय पर सर्वोपचार अस्पताल में कार्यरत विभिन्न विभागों का दौरा कर मरीजों के साथ-साथ प्रशासन की समस्याओं एवं कठिनाइयों को जाना गया. 

साथ ही साफ-सफाई का जायजा लेते हुए अस्पताल क्षेत्र में साफ-सफाई बनाये रखने के लिए सफाई कर्मियों की उपस्थिति का निर्देश दिया.सर्वोपचार अस्पताल में कार्यरत सिटी स्कॅन, एमआरआई, एक्स रे, नेत्र रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, अतिदक्षता चिकित्सा विभाग, मेडिसिन विभाग, अपघात कक्ष सहित विभिन्न विभागों का अकोला बातमी पत्र  दौरा किया और मरीजों से बातचीत की।


में रिक्त पदों पर जल्द भरती करने के लिए राज्य सरकार इस दौरे के दौरान सर्वोपचार अस्पताल में रिक्त पदों का मामला उन्हें अकोला बातमी पत्र मालूम होते ही उन्होंने आश्वासन दिया के में इस पर जल्द ही सरकार से अनुरोध करूंगा कि अकोला सर्वोपचार अस्पताल में एक बड़ी पदों की भरती करे।जिस से अकोला सहित आस पास के जिलों के मरीजों को कोई बात की परेशानी ना हो।अकोला बातमी पत्र साथ ही अस्पताल क्षेत्र में सड़कों की खराब हालत देखकर उन्होंने तत्काल सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर आंतरिक सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने के साथ ही अस्पताल में लिफ्ट और आरओ वाटर सिस्टम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।मरीज़ों के साथ साथ विधायक साजिद खान पठान ने प्रशासनिक बैठक में अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को भी जानकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया.इस बैठक में शासकीय मेडिकल कॉलेज की डीन  डॉ. मीनाक्षी गजभिये और आदि अधिकारी वर्ग, काँग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉ. प्रशांत पाटील वानखडे, महेंद्र गवई, पूर्व पार्षद मो. इरफान, रवी शिंदे, आकाश कवडे, मो. युसुफ, अंकुश पाटील, राहुल सारवान, इरफान कासमानी, अंकुश तवर आदी उपस्थित थे।


साफ-सफाई का भी किया निरीक्षण 


शुक्रवार को दौरे के दौरान विधायक पठान ने सर्वोपचार अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इस समय कुछ स्थानों पर अस्वच्छता पाये जाने पर विधायक पठान ने सफाई ठेकेदार को जमकर खरी-खोटी सुनाई और इसके बाद चेतावनी दी कि सफाई के मामले में कोई भी नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सफाई निरीक्षकों और सफाई कर्मचारियों की क्लास ले ली.



तत्काल सड़कों की मरम्मत करने के दिये निर्देश!


सर्वोपचार अस्पताल का परिसर विशाल है। क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि क्षेत्र की आंतरिक सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आइए देखते हैं इस सड़क से मरीजों का सफर और इससे होने वाली परेशानियां। पठान ने तुरंत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और इन आंतरिक सड़कों की तुरंत मरम्मत करने के निर्देश दिए।



दवाइयां में कमी ना पड़े इस पर ध्यान दें


अकोला सर्वोपचार अस्पताल में जिले के साथ-साथ पड़ोसी वाशिम, बुलढाणा जिलों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं. सर्वोपचार अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों की हमेशा शिकायत रहती है कि उन्हें कई दवाइयां बाहर से लानी पड़ती हैं. सरकार की नीति के बावजूद गरीब मरीजों को बाहर से दवा लानी पड़ रही है, यह गंभीर मामला है और दवा की कमी नहीं हो,इस पर ध्यान दे ऐसे निर्देश भी विधायक पठान ने दिये गये हैं.


रिक्त पदों भरने के लिए जल्द ही सरकार से मांग करूंगा


सर्वोपचार अस्पताल के निर्माण के समय आकृति बंध के अनुसार 476 बैड़ स्वीकृत किये गये थे। अब वर्तमान स्थिति में यह क्षमता बढ़कर 1000 बैड़ तक पहुंच गयी है। लेकिन प्रशासनिक पद नहीं बढ़े. नतीजतन सिस्टम पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है और मरीजों की देखभाल प्रभावित हो रही है. इस मामले पर विधायक पठान की नजर पड़ी.इस मौके पर उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार जल्द ही अस्पताल में रिक्त पदों पर भर्ती करेगी.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement