चोरों के हौसले बुलंद,एक ही रात में तीन ज्वेलर्स एक घर को बनाया निशान
पिंजर में लाखों की चोरी, पुलिस गश्त पर सवालिया निशान
परिसर में डर का माहौल
अकोला-जिले के पिंजर में चोरों ने तीन ज्वेलर्स और एक मकान से लाखों का माल उड़ा लिया. इस घटना से इलाके में डर का माहौल है और पुलिस गश्त पर सवाल खडे हो गया है.
आज सुबह सामने आई इस घटना से पिंजर और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है.चोरों ने महामुनि ज्वेलर्स से 4 किलो चांदी और 10 ग्राम सोना और सिद्धिविनायक अलंकार से 15 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी और कुछ नकदी चुरा ली.अकोला जिले के पिंजर में चोरों ने रात भर तीन ज्वेलर्स और एक घर को निशाना बनाया. इन दुस्साहसिक डकैतियों में चोरों ने लाखों का कीमती सामान लूट लिया.इसके अलावा चेडे ज्वेलर्स में भी सेंध लगाने का प्रयास किया गया,