चोरों के हौसले बुलंद,एक ही रात में तीन ज्वेलर्स एक घर को बनाया निशान

 पिंजर में लाखों की चोरी, पुलिस गश्त पर सवालिया निशान


परिसर में डर का माहौल



अकोला-जिले के पिंजर में चोरों ने तीन ज्वेलर्स और एक मकान से लाखों का माल उड़ा लिया. इस घटना से इलाके में डर का माहौल है और पुलिस गश्त पर सवाल खडे हो गया है. 

आज सुबह सामने आई इस घटना से पिंजर और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है.चोरों ने महामुनि ज्वेलर्स से 4 किलो चांदी और 10 ग्राम सोना और सिद्धिविनायक अलंकार से 15 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी और कुछ नकदी चुरा ली.अकोला जिले के पिंजर में चोरों ने रात भर तीन ज्वेलर्स और एक घर को निशाना बनाया. इन दुस्साहसिक डकैतियों में चोरों ने लाखों का कीमती सामान लूट लिया.इसके अलावा चेडे ज्वेलर्स में भी सेंध लगाने का प्रयास किया गया,



लेकिन चोर असफल रहे। इसके बाद चोरों ने सीताराम कपकर के घर को अपना निशाना बनाया और 10 से 15 हजार की नकद लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस सूत्रों ने अकोला बातमी पत्र को बताया कि जिले के आलाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई आलाधिकारियों को जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने जिले के स्थानीय अपराध शाखा की टीम को और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और डॉग टीम को जांच के आदेश दिए आदेश मिलते ही दल घटना स्थल पर पहोंचे ओर जांच में जुट गए। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं और उस दिशा में स्थानीय अपराध शाखा दल ने जांच शुरू कर दी है।पिंजर जैसे गांव में इतनी बड़ी चोरी से पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े हो गए हैं. नागरिकों की मांग है कि पुलिस इलाके में बढ़ रहे अवैध धंधों पर लगाम लगाए.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url