नरनाला किले पर अकीदत से मना सालाना उर्स ,जायरीनों ने उठाया लाभ
अकोट-हर साल की तरह इस साल भी नरनाला किले पर स्थित हजरत बुरहानोद्दीन अवलिया रहमतुल्ला अलै) का सालाना उर्स बड़ी अकीदत और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. हजरत बुऱ्हानोद्दीन अवलिया (रहेमत्तुल्लाह अलै) उर्स निगरा कमेटी नरनाला किला अकोट द्वारा यहां परंपरागत तरीके से प्रतिवर्ष उर्स मनाया जाता है. निगरा कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद साबीर जमादार के नेतृत्व में और ऊर्स अब्दुल रूऊफ पहलवान की अध्यक्षता मे संपन्न हुए, उर्स की शुरुआत किले पर स्थित औरंगजेब रहमतुल्ला अलै ) मस्जिद में जोहर की नमाज बा जमात अदाकर हुई. इसके बाद कुरआन खानी, फातेहाखानी हुई.
इसके बाद मौलाना आमीर रजा की अगुवाई में चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई दुरुदे पाक का नजराना भी पेश किया गया. निगरा कमेटी के उपाध्यक्ष हाजी अफजल खान, सचिव महंमद नदीम शेखू ,सैय्यद रफत अली सेठ सैय्यद यावर अली, अब्दुल रऊफ, अब्दुल तौहिद मौलाना, हामीद हुसैन और वसीम अहमद खान के साथ ही अकोट शहर के नागरिक एवं युवक उपस्थित थे. वन विभाग का उर्स कमेटी को भरपूर सहयोग मिला. नरनाला बीट की आरएफओ श्रीमती वैशाली रीठे ने शहानुर गेट पर निगरा कमेटी और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी. इस मौके पर अकीदतमंद बडी़ संख्या में मौजूद रहे.