कुबा उर्दू स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस


अकोला- स्थानीय अकोट फाइल के नूर नगर स्थित ह्यूमन डेवलपमेंट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित  कुबा उर्दू हाई स्कूल में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्याध्यापक सय्यद आरिफ व विशेष अतिथि अब्दुल सालिक द्वारा राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर स्कूल मुख्याध्यापक सय्यद आरिफ ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देशभक्त व महापुरूषों की जीवनशैली व उनके त्याग के विषय में बताते हुए उनके द्वारा निर्देशित मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। मुख्याध्यापक सय्यद आरिफ ने सभी विद्यार्थियों आदि को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस को मनाने के कारण, हमारा संविधान एवं देश के प्रति हमारा फर्ज़ आदि विषयों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं सभी विद्यार्थियों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया।इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में अब्दुल सालिक, सोशल वर्कर अब्दुल वहाब, स्कूल के मुख्याध्यापक सय्यद आरिफ, सुपरवाइजर शेख अफसर क़ुरैशी,मोहम्मद इफ्तेखार, मोहम्मद मुजाहिद , आबिद खान, ,मोहम्मद ज़फर, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद यूनुस,,मोहम्मद समीर,वसीम अहमद, मोहम्मद नफीस, मुदस्सिर अहमद,मोहम्मद फरीद उल्लाह,मोहम्मद आसिफ, नौशाद अली, मोहम्मद हंजला, सरफ़राज़ उल्लाह खान, मोहम्मद रिजवान ,शेख फारुख, एजाज़ दुर्रानी, मुहम्मद जुबेर,अब्दुल वाजिद,मोहम्मद तनवीर, शहजाद अहमद, जमिल अहमद जुबेर अहमद, उबेद अहमद ,सहित शिक्षक तथा  शिक्षकेतर कर्मचारियों  उपस्थित थे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement