गणतंत्र दिवस पर आखिर इन को मिला मेहनत का फल

मानव सेवा आपदा प्रबंधन फाउंडेशन, पिंजर को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट आपदा प्रबंधन योजना एवं शमन कार्य के लिए सम्मानित किया गया।


महान प्रतिनिधी अनीस शेख

अकोला- जिले के साथ महाराष्ट्र में आपदा प्रबंधन के साथ जिवरक्षक सेवा,रुग्णसेवा पिछले 26 वर्षों की निरंतर सेवा के लिए प्रसिद्ध अकोला ज़िल के पिंजर की मानव सेवा आपदा प्रबंधन फाउंडेशन द्वारा कार्य करने के लिए बनाई गई संत गाडगे बाबा आपात्कालीन शोध व बचाव पथक को 2023 ते 2024 में आपदा प्रबंधन योजना और निवारण, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण और जागरूकता बढ़ाने के साथ -साथ खोज और बचाव कार्य में उत्कृष्ट कार्य किया।इस उपलब्धि के लिए ज़िला प्रशासन की ओर से अकोला शास्त्री स्टेडियम शासकीय कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन के संदीप साबले सहित पूरे दल को अकोला जिले के पालकमंत्री मा. आकाश फुंडकर के हाथों सन्मान चिन्ह देकर सन्मानित किया गया।इस समय विधायक रणधीर सावरकर,विधायक अमोल मिटकरी, जिल्हाधिकारी अजित कुंभार,ज़िला पोलीस अधीक्षक बच्चनसिंह, तहसीलदार वाकुडकर प्रमुखता से उपस्थित थे।दीपक सदाफले के साथ बचावकर्मी मयूर सालेदार, मयूर कालस्कर, शेखर केवट, धीरज राऊत, ऋषिकेष राखोंडे, विष्णु केवट,अश्विन केवट, अभिषेक जावके,शिवम वानखड़े, रितिक सदाफले को सम्मानित किया गया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement