सुफ़्फ़ा इंग्लिश स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस:अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
अकोला-स्थानीय अकोट रोड स्तिथि सुफ़्फ़ा इंग्लिश स्कूल, में 76वा गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। शाला के अध्यक्ष मोहम्मद फ़ाज़िल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें उनकी कला, संस्कृति और देश के प्रति समर्पण की झलक दिखाई दी।शाला अध्यक्ष मोहम्मद फ़ाज़िल ने अपने संबोधन में बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू हुआ और हमारा देश एक गणतंत्र राष्ट्र बना।
उन्होंने कहा, “आज हमारे पास प्रगति के अनेक अवसर हैं। आप शिक्षा प्रदान कर अपने देश का नाम रोशन करें। छात्रों को छोटी-छोटी अच्छी आदतें अपनानी चाहिए,इस समय छात्र-छात्राओं को विभिन्न खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को शील्ड, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य अब्दुल साबिर अब्दुल कदीर, मुख्याध्यापक (प्राइमरी) अयूब खान अहमद खान,शेक्षणिक मार्गदर्शक सैय्यद जाफर अली, पर्यवेक्षक फरीदा शब्बीर अली के अलावा सहायक शिक्षक क़मरअली शाह,शमीम बानो,,मो. इरफ़ान -उर- रहमान ,परवीन खान,सईद खान,सैयद इमरान,शबनम शेख,अब्दुल सामी,मोहम्मद वसीम,शकील अहमद खान,सबा अमरीन,तसनीम हुसैन, सुमैया खान,इफ़राह शादान,अफशा अंजुम, सैय्यदा शाहनीला, शेहनाज सुल्ताना, फरिहा ताज़ीन, जुवेरिया एरम, निदा शिरीन, शिफा फिरदौस, समरीन खातून, अस्मा फरहान, मोहम्मद अरफात, मुस्कान शेख, नाजिया तबस्सुम, नयामा कौसर, असना तहरीम, मोहम्मद सूफियान, फ़रीदा बानो, फ़िरोज़ अली, इज़राम खान, फ़रिहा सहर, रिज़वान अहमद,इंसिया कपासी, शाज़िया परवीन, इरफ़ान अहमद,आयशा मुबश्शिरा, उरूज खान,मुबश्शिर खान, सकीना चलनीवाला, परवीन शेख,महवाश खानम, सुरैया परवीन, महवाश तबस्सुम, समीना अली, निदा आफरीन,सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी वसीमोद्दिन खतीब, मोहम्मद नासीर, इरशाद उल्लाह खान, आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।। ऐसी जानकारी मोहम्मद शोएब द्वारा दी गई हैं।