open roller skating national championship : कुबा उर्दू शाला में बिलाल का किया गया सत्कार
बिलाल बना ओपन रोलर स्केटिंग नेशनल चैंपियन
अकोला- नागपुर में स्टेटस इंडिया एवं नागपुर महानगर पालिका संयुक्त नागपुर ओपन रोलर स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।जिस में प्रथम क्रमांक पर अकोला के कुबा उर्दू स्कूल के कक्षा 8 वी के विद्यार्थी ने बाजी मारी थी।
अकोट फ़ाईल नूर नगर स्थित कुबा उर्दू स्कूल के विद्यार्थी बिलाल अहमद खान शारिक अहमद खान ने नागपुर में स्कूल का नाम रोशन किया है इस कामियाबी पर शाला के अध्यक्ष मौलवी अब्दुल जब्बार मज़हरी के हाथों बिलाल अहमद खान का सत्कार किया गया एवं भविष्य के दुआओं से नमाज है। इस समय स्कूल के मुख्याध्यापक सय्यद आरिफ, सुपरवाइजर शेख अफसर क़ुरैशी,मोहम्मद इफ्तेखार, मोहम्मद मुजाहिद , आबिद खान, ,मोहम्मद ज़फर, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद यूनुस,,मोहम्मद समीर,वसीम अहमद, मोहम्मद नफीस, मुदस्सिर अहमद,मोहम्मद फरीद उल्लाह,मोहम्मद आसिफ, नौशाद अली, मोहम्मद हंजला,सरफ़राज़ उल्लाह खान, मोहम्मद रिजवान ,शेख फारुख, एजाज़ दुर्रानी, मुहम्मद जुबेर,अब्दुल वाजिद,मोहम्मद तनवीर, शहजाद अहमद, जमिल अहमद जुबेर अहमद, उबेद अहमद ,सहित शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों उपस्थित थे।