eye check-up camp : दारुल उलूम मैं वहदत ए इस्लामी ने किया आंखों की जांच कैंप का सफल आयोजन
जरूरतमंद बच्चों ने उठाया लाभ
(अकोला बातमी पत्र)
अकोला- वहदत ए इस्लामी हिंद एक धार्मिक व सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश इस्लामी शिक्षाओं को आम करना और लागू करने का प्रयास करना है। इसी उद्देश से वहदत ए इस्लामी हिंद देश भर में विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन करती है।
वहदत ए इस्लामी अकोला पिछले कई सालों से सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही है जिसमें मेडिकल कैंप मेडिकल सहायता, अस्पताल में खाने का वितरण, मेडिकल सलाह जैसे काम शामिल है पिछले 3 सालों में अकोला शहर के विभिन्न इलाकों में आंखों के जांच कॅम्प लिए गए जिसमें हजारों पेशेंट की आंखों की जांच, चश्मों का वितरण, लाखों रुपए की दवाइयों का वितरण और 110 से अधिक ऑपरेशन शामिल है।
इसके अलावा जीएमसी अकोला में हफ्ते में तीन दिन खाने का वितरण किया जाता है इन कार्यों में बगैर किसी जात धर्म के लोग लाभ उठाते हैं। 12 जनवरी 2025 को स्थानीय दारुल उलूम अकोला में आंखों की जांच का कॅम्प रखा गया था जिसमें जरूरतमंद बच्चों की आंखें चेक की गई साथ ही वहां पढाने वाले अध्यापकों की भी आंखों की जांच की गई जिन बच्चों को चश्मों की जरूरत पड़ी उन्हें संगठन की तरफ से चश्मा बनाकर दिए जाएंगे जिन बच्चों को दवाइयां की जरूरत पड़ी उन्हें दवाइयां दी गई इस मौके पर दारुल उलूम के संचालक मुफ्ती हुफैज़ साहब, मौलवी मुजफ्फर साहब, हाफिज आकिब और शाहज़ाद खान रीजनल नाजिम वहदत ए इस्लामी महाराष्ट्र प्रमुखता से उपस्थित थे। डॉ मुर्तुजा हुसैन एम एस ऑप्थलम, कॉर्निया स्पेशलिस्ट, हुसैनी हॉस्पिटल के स्टॉफ, सकलैन रंगरेज ऑप्टोमेट्रिस्ट और डॉ सरोश खान ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
जिसमें ज़रूरत मंद बच्चों की आंखें चेक की गई साथ ही प्राध्यापकों की भी आंखों की जांच की गई। इस अवसर पर शहज़ाद खान ने कहा कि आगे शहर और आस पास के मदरसों में आंखों के जांच कॅम्प अयोजित किए जाएंगे ताकी ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों की आंखें चेक की जा सके। कॅम्प को सफल बनाने में वहदत ए इस्लामी अकोला इकाई के सदस्यो ने अथक प्रयास किया