अकोट में एम आई एम प्रत्याशी के पती पर जानलेवा हमला

 


अकोट: - अकोटा नगर परिषद  2025 के चुनावों की पृष्ठभूमि में शहर में बढ़ते तनाव के बीच आज सुबह एक बड़ी घटना सामने आई।प्रभाग  क्रमांक 15 (ए) से एआईएमआईएम पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी उज्ज्वला राजेश तेलगोटे के पति राजेश तेलगोटे 1 दिसंबर की सुबह 6 बजे कालवाड़ी रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। रामनारायण फार्म के पास पीछे से आए चार-पांच अज्ञात लोगों ने उन पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में तेलगोटे गंभीर रूप से घायल हो गए।चिल्लाने के बावजूद कोई मदद के लिए नहीं आया। बाद में कुछ नागरिकों ने उन्हे  गंभीर हालत में अकोट ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया 

पुलिस जांच जारी; हमले के पीछे के मकसद पर सवालिया निशन

इस बीच, घटना की सूचना मिलते ही अकोट शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार   अमोल मालवे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। पंचनामा बनाकर जाँच की दिशा तय कर दी गई है। हमलावर कौन थे? हमले के पीछे असली मकसद क्या था? चुनाव से ठीक पहले इतना जानलेवा हमला क्यों हुआ? ये सारे सवाल शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। राजेश तेलगोटे ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की माँग की है। पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज, गतिविधियों और संभावित संदिग्धों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।राजेश तेलगोटे की शिकायत पर अज्ञात आरोपीयो के खीलाफ मामला दर्ज कर लीया गया है 


 एमआईएम नेता आसिफ अहमद खान पुलिस अधीक्षक को निवेदन देकर की सख़्त कार्रवाई की मांग


अकोला-
अकोट में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रत्याशी उज्ज्वला तेलगोटे के पति राजेश तेलगोटे पर हुए जानलेवा हमले ने पूरे शहर में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। इस घटना का AIMIM अकोला की ओर से कड़ा निषेध किया गया है।इसी संदर्भ में  अकोला AIMIM के नेता आसिफ अहमद खान ने अकोला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर एक लिखित निवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें हमले में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने करने की मांग की गई है।उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में इस तरह के हमले लोकतंत्र पर सीधा हमला हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद होने का संकेत देते हैं। इसलिए प्रशासन को ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।पुलिस अधीक्षक चांडक साहब ने आश्वासन दिया कि पुलिस आरोपियों को खोजकर जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी और गुनहगारों पर शिकंजा कसा जाएगा।ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM ने स्पष्ट कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और लोकतंत्र की गरिमा सुरक्षित रखने के लिए ऐसे अपराधियों को तुरंत सलाखों के पीछे भेजना आवश्यक है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url