महाराष्ट्र निकाय चुनाव: कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी

 स्टार प्रचारक सूची में अकोला पश्चिम के विधायक साजिद खान पठान भी शामिल



अकोला बातमी पत्र

उद्धवसेना और मनसे के बीच महापालिका चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसको लेकर मातोश्री और शिवतीर्थ पर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। 19 साल बाद वरली स्थित एनएससीआई डोम के मंच पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और उद्धवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक साथ नजर आए थे। अब ठाकरे बंधु कौन-सी बड़ी घोषणा करने वाले हैं, इस पर पूरे राज्य की नजर टिकी हुई है। ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने जानकारी दी है कि यह अहम घोषणा कल दोपहर 12 बजे की जाएगी। इसी बीच कांग्रेस के स्वबळ यानी अकेले चुनाव लड़ने के नारे और प्रकाश आंबेडकर के साथ संभावित गठबंधन को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।अकोला बातमी पत्र वहीं राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। समीक्षा बैठकों और चुनावी रणनीति पर मंथन के बाद कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। 



इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल से लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, विजय वडेट्टीवार, सतेज उर्फ बंटी पाटील, मुकुल वासनिक,पृथ्वीराज चव्हाण, सचिन पायलट और बालासाहेब थोरात प्रमुख हैं। इसके अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन, रजनीताई पाटील, माणिकराव ठाकरे, नाना पटोले, इमरान प्रतापगढ़ी, चंद्रकांत हंडोरे, आरिफ नसीम खान, राज बब्बर,साजिद खान पठाण, यशोमती ठाकूर और प्रणिती शिंदे को भी प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस ने युवा चेहरों के रूप में कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी को भी स्टार प्रचारक बनाया है। साथ ही अमीन पटेल, डॉ. नितिन राऊत, सुनील केदार, अमित देशमुख, डॉ. विश्वजीत कदम, भाई जगताप, अनिस अहमद, रमेश बागवे, हुसेन दलवाई,मोहन जोशी, डॉ. वजाहत मिर्झा, अतुल लोंढे, सिद्धार्थ हत्तिअंबीरे और हनुमंत पवार का भी सूची में समावेश किया गया है। कांग्रेस का मानना है कि अनुभवी और युवा नेताओं की यह टीम चुनाव में पार्टी की नीतियों और मुद्दों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाएगी। महापालिका चुनावों की पृष्ठभूमि में राज्य की राजनीति पूरी तरह गरमा गई है और आने वाले दिनों में बड़े राजनीतिक फैसले होने की संभावना जताई जा रही है।





Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url