क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन के अवसर पर मनपा शाला मनाया गया ''बालिका दिवस''

 


अकोला-(निज़ाम साजिद) हर साल 3 जनवरी को क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई जाती है. यह दिन भारत की पहली महिला शिक्षिका और सामाजिक क्रांति की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले को समर्पित है. उनका जीवन महिलाओं और वंचित वर्गों की शिक्षा और समानता के लिए एक मिसाल है.इसी को देखते हुए आज 3 जनवरी को मासूम शाह लकडगंज रोड  स्तिथ अकोला महानगर पालिका मॉडल उर्दू शाला क्रमांक 8 व  शाला क्रमांक 5 मे क्रांती ज्योती सावित्रीबाई फुले की जयंती के मौके पर बालिका दिवस मनाया गया। 

सावित्री बाई फुले ना केवल एक समाज सुधारक थी, अपितु भारत की प्रथम महिला शिक्षिका भी थी। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए नीत नए काम किए। उन्होंने हमेशा से महिलाओं के अधिकार के लिए संघर्ष किया। ये विचार प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक साजिद खान पठान ने बच्चो  को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।इस अवसर पर शाला के मुख्याध्यापक हफीज़ उल्लह बेग,अंतर्राष्ट्रीय शायर व शिक्षक नईम फ़राज़ , शिक्षक इरफान उर रहमान,  शिक्षक मुजीबउद्दीन,  शिक्षक इरफान अंजुम ,  शिक्षक मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद सज्जाद उर्फ सज्जू भाई , राजू भैया सर्व अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थे .






Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement