शारीरिक फिटनेस के लिए मैदानी खेलों की ज़ुरूरत-डॉ शाहिना सुल्तान

 


अकोला-शारीरिक गतिविधि और प्रकृति में होने का संयोजन कई महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करने के रूप में पहचाना जाता है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए मैदानी खेल खेलने की ज़ुरूरत है। अच्छी मानसिक स्थिति का विकास शारीरिक फिटनेस से होता है, शारीरिक फिटनेस पाने के लिए पहला कदम खेल है, मैदानी खेल संस्कृति का विकास करना चाहिए।ऐसे विचार मनपा शाला क्रम.8 में खेल दिवस के अवसर पर मनपा शिक्षणाधिकारी डॉ. शाहिना सुल्तान ने व्यक्त किया।शहर के मासुम शाह रोड लकड़गंज स्तिथि महानगर पालिका उर्दू बॉयज़ स्कूल क्रमांक 8  में स्कूल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। जिस में प्रमुख अतिथि के रूप में महानगर पालिका शिक्षणाधिकारी डॉक्टर शाहीन सुलताना, पूर्व पार्षद मोहम्मद इरफान उपस्थिती थे।मुख्य अतिथियो ने बच्चों को खेल का महत्व समझाया और उनका मार्गदर्शन किया।शिक्षणाधिकारी शाहिना सुल्तान ने आगे कहा कि लोग पैसे पाने के लिए स्वास्थ्य खो देते हैं और फिर स्वास्थ्य पाने के लिए पैसे खो देते हैं, जो लोग स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं वे सही मायने में जीवन जी रहे हैं, अब धीरे-धीरे मैदानी खेल संस्कृति की नींव कमजोर हो रही है, यह जरूरी है इसे मजबूत करने के लिए स्कूल स्तर पर इस तरह के उत्सव का आयोजन किया जाना चाहिए।समय शाला के मुख्याध्यापक हफीजउल्लह बेग, शिक्षक नईम फ़राज़, मतीन सर, शाकीर सर, इरफान उर रेहमान ,समिता नायाब, राहत बाजी, समीना बाजी, नौशीन बाजी, के अलावा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।उद्घाटन सत्र में मैदानी खेलों की शुरूआत की गई जिसमें बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक मैदानी खेलों में भाग लिया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement