एक,दो,तीन,चार..५ घंटे तक गिने रहे कर्मचारी सिक्के
१ और २ के सिक्कों से चुकाया बिजली बिल
जानिए इस उपभोक्ता की तरफ कितना बिल बकाया था!
(अकोला बातमी पत्र )
वाशिम- महावितरण बिजली कंपनी ने जिलेभर में बकाया बिल्लों की वसूली हेतु ज़ोरदार अभियान छेड़ा है।बिजली बिल नही भरने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई भी की जा रही है।इसी डर से एक उपभोक्ता ने बकाया बिजली बिल का भुगतान सिक्को से चुकाया है।वाशिम ज़िले के रिसोड में महावितरण बिजली कंपनी की ओर से बकाया बिल के के लिए अभियान चलाया जा रहा था इसी दरम्यान एक उपभोक्ता ने महावितरण बिजली कंपनी के कर्मचारियों को ठंड के मौसम में पसीने छुड़ा दिया है, जहां वह अपना बिजली का बिल एक और दो रुपयों के सिक्कों से चुकाने पहुंचा. उसका बिजली बिल 7 हजार 160 रुपये का था और वह 7 हजार 160 रुपये के सिक्के लेकर वह कार्यालय पहुंचा. इसके बाद कर्मचारियों को दिए, जब वह सिक्के गिनने बैठे तो उनके पसीने छूट गए. इन सिक्कों का कुल वजन लगभग 40 किलो था. महावितरण के कर्मचारियों ने यह सिक्के ग्राहक से लेकर कार्यालय तक पहुंचाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. महावितरण के कर्मचारियों ने ये सिक्कों को बाइक से एक किलोमीटर की दूरी तय कर कार्यालय तक पहुंचाया. उपभोक्ता के बिजली बिल के भुगतान के सिक्के गिनने के लिए महावितरण के तीन कर्मचारियों को लगना पड़ा.तीन कर्मचारियों के सिक्के गिनने के में लगभग पांच घंटे का समय लगा. सिक्के गिनने के लिए कर्मचारियों को खूब मेहनत करनी पड़ी और ठंड़ी होने के बावजूद उन्हें पसीना आ गए है.अब क्योंकि ग्राहक जो सिक्के अपना बिजली बिल भरने के लिए लेकर आया था. वह सिक्के प्रचलन में थे. इसलिए महावितरण कर्मचारियों को ग्राहक से सिक्के लेने से मना करने का भी अधिकार नहीं था. ऐसे में कर्मचारियों ने पांच घंटे लगाए और 7 हजार 160 रुपये के सिक्के गिने. अब ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक ग्राहक ने कर्मचारियों को परेशान कर दिया. उसने अपना टोटल बिजली बिल एक-दो के सिक्कों से चुकाया. सिक्के गिनते-गिनते कर्मचारियों की हालत खराब हो गई.