देश की बेहतरीन शेयर मार्किट क्लास स्पॉटोन कि ओर से 2 दिन की फ्री क्लास

 


अकोला- देश की सुप्रसिद्ध शेयर मार्किट क्लासेस में से एक स्पॉटोन वेल्थ की ओर से दो दिवसीय भव्य फ्री कार्यशाला का आयोजन किया गया है, दो दिन के इस फ्री कलास में एक्सपर्ट्स ट्रेडिंग एवं इंवेस्टिंग को लेकर गाइड करेंगे, तथा गुरुमंत्र देगें।  स्थानीय संतोषी देवी मंदिर स्तिथि मामाजीवाला कॉम्प्लेक्स, दीपक चौक में  ७ और ८ जनवरी को सुबह ८ बजे से ९ बजे तक एवं शाम ७ बजे से रात  ८ बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है।मार्किट एक्सपर्ट आकाश मित्रा ने बताया फाइनेंशीयल मार्किट में उतरने से पहले उसे सीखना समझना बहुत जरूरी है ताकि लॉस करने वालो में आपकी गिनती नही हो, वहीं सहयोगी अवेस सिद्दीकी ने बताया SPOTON का लक्ष्य है की 10 लाख सफल और प्रॉफिटेबल ट्रेडर एवं इन्वेस्टर बनाना,ज्ञात रहे SPOTON Group महाराष्ट्र के अकोला तथा गुजरात मे पिछले 4 सालों से कार्यरत है एवं सफलता पूर्वक नए मार्किट में आने वालों को शिक्षित कररहा है।इस फ्री क्लासेस को जॉइन करने हेतु आपको 9890640275 नम्बर पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement