नए साल के जश्न में रात भर डूबा अकोला,होटल ग्रीनलैंड कॉटेज में उमड़ा लोगों का हुजूम

 होटल ग्रीनलैंड कॉटेज में 29 वर्षो से मनाया जा रहा नए वर्ष का जश्न



अकोला-शहर में नव वर्ष के स्वागत के जश्न में रातभर डूबा अकोला डूबा रहा। प्रमुख बाजारों और धार्मिक स्थलों पर लोगों का हुजूम उमड़ा दिखाई दिया। लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया गया। वहीं इस दौरान अकोला पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। देर रात तक सड़कों पर पुलिस की निगरानी बनी रही। वाहन चालकों की लगातार जांच की गई। अकोला में होटल ग्रीनलैंड कॉटेज में लोगों की सबसे ज्याद भीड़ दिखाई दी गई।मंगलवार शाम से ही लोगों का हुजूम ग्रीन लेंड कॉटेज में दिखाई दिया। 


होटल ग्रीनलैंड कॉटेज में केवल उन्हीं लोगो को प्रवेश दिया गया था, जिनके पास होटल,आदि की बुकिंग थी।  ग्रीन लेंड कॉटेज में रात करीब नाऊ बजे से ही लोगों का आने का सिलसिला शुरू था। जो देर रात तक रहा। रात नाऊ बजे के बाद पुलिस ने बैरिकेड लगा कर हर वाहन चालको की जांच की गई। युवा अपने दोस्तों के साथ गांधी रोड, रेलवे स्टेशन चौक नेकलेस रोड, समेत कई महत्वपूर्ण जगहों पर मौज मस्ती करते हुए दिखे। वहीं उम्रदराज बुजुर्गों ने धार्मिक स्थल पर नए वर्ष के अगाज पर प्रार्थना की। 



होटल ग्रीनलैंड कॉटेज के संचालक कमल आलिमचंदनी ने एबीपी अकोला बातमी पत्र को बताया कि 1996 से हमने नए साल का जश्न कार्यक्रम शुरू किया है। अकोला वासियों के समर्थन और सहयोग से हम हर वर्ष कुछ नया उपक्रम करते है । जिस के लिए कमल आलिमचंदनी ने अकोला वासियों का आभार व्यक्त किया। आगे उन्होंने कहा कि 29 साल हो गए हम आपकी सेवा में हैं और आने वाले वर्षों में भी आपकी सेवा करना सम्मान की बात होगी।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement