हिदाया इंग्लिश स्कुल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम
बोरगाव मंजू-स्थानीय क्षेत्र के हिदाया इंग्लिश स्कूल में विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पढ़ने के साथ साथ स्वस्थ्य रहने के साथ छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को निखारने, टीम भावना बढ़ाने, सीखने में सुविधा होगी, खिलाड़ियों और विद्यार्थियों ने विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खेल प्रतियोगिता के दौरान म्यूजिकल चेयर, दौड़ प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर एलकेजी तक के सभी छात्र-छात्राओं ने इस खेल में भाग लिया, विद्यालय की खेल प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले विजेता छात्र-छात्राओं मान्यवरो के हाथों पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अब्दुल साबिर अब्दुल कदीर ने की है।प्रमुख अतिथि के रूप में वासिमोद्दीन, पत्रकार उसामा शाह,हाफ़िज़ अय्यज़ खान शाला की मुख्याध्यापिका अर्शिया शेख उपस्थित थे।खेल प्रतियोगिता की सफलता के लिए विद्यालय की शिक्षिका निदफ़ शेख,शिक्षिका हिफ्ज़ा पटेल,शिक्षक अकबर खान,राणा हबीब ने सहयोग किया।विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दौरान अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।