वाई एस ट्रेवल्स की खाड़ी दो लक्जरी बसों के अज्ञात द्वारा फोड़े ग्लास
अकोला-आज नए साल के जश्न को देखते हुए अकोला पुलिस सतर्क शहर के हर चौराहे पर नाकाबंदी की गई थी लेकिन शहर के पुलिस थाने के करीब में ही कुछ अज्ञात हमलावरों ने उत्पात मचाया है। रामदासपेठ पुलिस थाना की हद में आने वाले दामले चौक स्तिथ ज़िल परिषद शाला के दिवार से लगी वाय एस की दो लक्जरी बसों पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पथराव किया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ।इस घटना में वाय एस ट्रेवल्स की बस नंबर एमएच12 जे एफ 6336 और एमएच 36 एफ 0369 के सामने के ग्लास फुट गए है।खबर लिखे जाने तक पुलिस में शिकायत देना शुरू थी। आगे की जांच रामदासपेठ पुलिस कर रही है।