महाकुंभ मेले के लिए ट्रैक पर दौड़ेंगी 12 स्पेशल ट्रेन
संसद अनूप धोत्रे ने की श्रद्धालुओं से अपील
अकोला- प्रयागराज उत्तर प्रदेश में चल रहे महाकुंभ मेले पहुंचने के लिए प्रयागराज जाने के लिए नांदेड़-पटना-नांदेड़, औरंगाबाद-पटना-औरंगाबाद, काचीगुड-पटना-काचीगुड़ा और सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद विशेष ट्रेनों का लाभ उठाना चाहिए। श्रद्धालु छिवकी होकर चलने वाली ट्रेन का लाभ उठायें ऐसी अपील सांसद अनुप धोत्रे ने की है।अकोला बातमी पत्र इतिहास, परंपरा, संस्कृति, भक्ति, आस्था का संगम त्रिवेणी संगम, अकोला पंचकोशी के नागरिक बड़ी संख्या में त्रिवेणी संगम देखने जा रहे हैं.अकोला बातमी पत्र उनकी मांग को मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेनें शुरू कीं, जिससे श्रद्धालुओं को समय की बचत के साथ-साथ कुंभ मेले के लिए सनातन धर्म की परंपरा के अनुरूप सुविधा भी मिलेगी सांसद धोत्रे ने इस ऐतिहासिक स्नान में भाग लेने वालों का स्वागत किया है, जिसमें संतों और महात्माओं ने शानदार व्यवस्था की है।
इस प्रकार है ट्रेने
1. गाडी क्रमांक 07721 नांदेड से पटणा ये विशेष ट्रेन नांदेड से दिनांक 22 जानेवारी 2025 को रोज़ रात 23.00 बजे छेटेंगी और पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, जबलपूर, इटारसी, पिपरिया, जबलपूर, काटणी, संटणा, माणिकपूर, प्रयागराज चौकी, पंडित दीनदयाळ उपाध्याय जंक्शन, बकसर, आरा, दानापुर मार्गे से होते हुए पटणा तीसरे दिन सुबह10.30 बजे पहुंचेंगे. इस गाडी का लाभ लेने की अपील सांसद अनूप धोत्रे ने की है
2. गाडी क्रमांक 07722 पटणा से नांदेड विशेष ट्रेन पटणा से दिनांक 24 जानेवारी 2025 को दोपहर 15.30 बजे छूटेंगे और आने वाले मार्गो से ही नांदेड में दिनांक 26 जानेवारी को सुबह 04.30 बजे पहुंचेंगे. इस गाडी में 22 डिब्बे रहेंगे।
3. गाडी क्रमांक 07725 काचीगुडा से पटणा मार्गे नांदेड ये विशेष ट्रेन काचीगुडा से दिनांक 25 जानेवारी 2025 को दोपहर 16:45 बजे छूटेंगे और निजामाबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, जबलपूर, इटारसी, पिपरिया, जबलपूर, काटणी, संटणा, माणिकपूर, प्रयागराज चौकी, पंडित दीनदयाळ उपाध्याय जंक्शन, बकसर, आरा, दानापुर मार्गे से होती हुई पटणा में तीसरे दिन सुबह 10.30 पहुचेंगी.
4. गाडी क्रमांक 07726 पटणा से काचीगुडा मार्गे नांदेड ये विशेष ट्रेन पटणा से दिनांक 27 जानेवारी 2025 को सुबह 11:30 बजे छूटेंगे और आए हुए मार्गो से होते हुए काचीगुडी में सुबह 07:00 पहुंचेंगे
5. गाडी क्रमांक 07099 नांदेड से पटणा ये विशेष गाडी ट्रेन नांदेड से दिनांक 13 फेब्रुवारी 2025 को रात 23.00 बजे छूटेंगे और पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपूर,जबलपूर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपूर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाळ उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर मार्गे से होते हुए पटणा तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे.
6. गाडी क्रमांक 07100 पटणा से नांदेड विशेष ट्रेन पटणा से दिनांक 15 फेब्रुवारी 2025 को दोपहर 15.30 बजे छूटेगी और आने वाले मार्गो से नांदेड में दिनांक 17 फेब्रुवारी 2025 रोजी सुबह 04.30 बजे पहुंचेंगे. इस गाड़ी में कल 22 डिब्बे होंगे.
7. गाडी क्रमांक 07101 औरंगाबाद- पटणा ये विशेष ट्रेन औरंगाबाद से दिनांक 19 फेब्रुवारी 2025 और 25 फेब्रुवारी 2025 को शाम 19.00 वाजता शूटिंग और जालना, सेलू ,परभणी,पूर्णा, अबसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपूर,जबलपूर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपूर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाळ उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर मार्गे होते हुए पटणा में तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी.
8. गाडी क्रमांक 07102 पटणा से औरंगाबाद विशेष ट्रेन पटणा से दिनांक 21 फेब्रुवारी 2025 और 27 फेब्रुवारी 2025 रोजी दोपहर 15.30 बजे छूटेगा और आने वाले मार्गो से होते हुए औरंगाबाद में दिनांक 23 फेब्रुवारी 2025 और दिनांक 29 फेब्रुवारी 2025 को सुबह 07.45 बजे पहुंचेंगे इस गाड़ी में कुल 22 डिब्बे होंगे.
9. गाडी क्रमांक 07103 काचीगुडा से पटणा मार्गे नांदेड विशेष गाडी काचीगुडा से दिनांक 22 फेब्रुवारी 2025 को दोपहर 16:45 बजे छूटेगा और निजामाबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, , इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपूर, जबलपूर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपूर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाळ उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर मार्गे से होते हुए पटणा मैं तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी.
10. गाडी क्रमांक 07104 पटणा से काचीगुडा मार्गे नांदेड ये विशेष गाडी पटणा से दिनांक 24 फेब्रुवारी 2025 को सुबह 11:30 बजे छूटेगा और आने वाले मार्गो से होते हुए काचीगुडा में दिनांक 26 फेब्रुवारी 2025 सुबह 07:00 बजे पहुंचेगी इस ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे.
11. गाडी क्रमांक 07105 सिकंदराबाद से पटणा मार्गे नांदेड ये विशेष गाडी सिकंदराबाद से दिनांक 07 फेब्रुवारी 2025 को शाम 17.00 वाजता छूटेगा और निजामाबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, , इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपूर, जबलपूर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपूर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाळ उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर मार्गे से होते हुए पटणा में तीसरे दिनसुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे.
12. गाडी क्रमांक 07106 पटणा से सिकंदराबाद मार्गे नांदेड ये विशेष गाडी पटणा से दिनांक 09 फेब्रुवारी 2025 को दोपहर 15:30 बजे छूटेगी और आने वाले मार्गो से होते हुए सिकंदराबाद में दिनांक 11 फेब्रुवारी 2025 सुबह 11:30 सुबह पहुंचेंगे. इस गाड़ी में 20 डब्बे होंगे।