Akola news : और जब हुआ ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट!... लगी भीषण आग



अकोला रामदासपेठ पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले मनकरना प्लॉट में आईटीआई कॉलेज के सामने ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय नागरिकों और दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। आग की वजह से कई ब्लास्ट हुए अकोला के मनकरना प्लॉट स्थित हिना प्लाज़ा के पास, आईटीआई कॉलेज के सामने, 20 जनवरी की रात लगभग 11:30 बजे एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर में लगातार ब्लास्ट होने लगे, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई।इस घटना की जानकारी सबसे पहले स्थानिक नागरिकों ने दमकल विभाग को दी। तथा प्राइवेट वायरमैन को बुलाकर तुरंत ट्रांसफार्मर की विद्युत आपूर्ति बंद कराई।

दमकल विभाग का एक फायर इंजन मौके पर तुरंत रवाना हुआ। वाहन चालक श्रीकृष्णा गाडगे और उनके साथ मौजूद फायरफाइटर भूषण ठोसर, विजय सोनोने, और दिनेश ठाकुर ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आग पर नियंत्रण पाया। उनकी तत्परता और कुशलता के कारण बड़ा हादसा टल गया।इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ट्रांसफार्मर और आसपास के क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय नागरिकों ने दमकल विभाग और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की है। अधिकारी अब आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement