अकोला मनपा द्वारा निजी कंपनी को दिया कर वसूली का कॉन्टेक्ट रद्द

आज से सभी करो कि वसूली करेंगे महानगर पालिका कर्मचारी


अकोला- महानगर पालिका प्रशासना व्‍दारा मनपा क्षेत्र में आने वाले संपत्ति कर, बाजार, परवाना,जल पट्टी कर वसूली, दैनिक बाजार वसूली आदि के वसूली के लिए 2 अगस्त 2023 से मई तक. स्वाति इंडस्ट्रीज (रांची) को दिया गया था, जो आज रद्द कर दिया गया है.


चूंकि उक्त कंपनी ने मंगलवार को अनुबंध की शर्तों के अनुरूप काम नहीं किया 31 दिसम्बर 2024 को नगर निगम आयुक्त एवं प्रशासक डाॅ. सुनील लहणे के आदेशानुसार उक्त कंपनी का ठेका रद्द कर दिया गया है. साथ ही मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डाॅ. लहने के आदेश के मुताबिक अब से सभी प्रकार के महानगर पालिका सभी करों की वसूली पहले की तरह ही महानगर पालिका स्तर पर ही की जायेगी.अब से संपत्ति कर की वसूली, बाजार, परवाना वसूली, पानी पट्टी कर वसूली, दैनिक बाजार वसूली आदि केवल महानगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा की जाएगी और शहर के नागरिकों को किसी भी निजी व्यक्ति से कर से संबंधित धन का लेनदेन नहीं करे।महानगर पालिका एबीपी अकोला बातमी पत्र के मुख्य कार्यालय एवं चारों जोन कार्यालयों में कर भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा शहर के नागरिकों से अपील की गयी है कि वे चालू वर्ष का बकाया एवं संपत्ति कर जमा कर नगर निगम प्रशासन को सहयोग करने की अपील कर अधिक्षक तथा सहा.आयुक्‍त विजय पारतवार ने की है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement