मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हकीम अब्दुल अज़ीज़ बहुद्देश्यीय संस्था का एक दिवसीय शिविर

 



अकोला-मतदान के लिए वोटर आईडी कार्ड सबसे जरुरी होता है और वोटर आई कार्ड कई अन्य कामों में भी काम आता है, जो कि 18 साल से अधिक उम्र के नागरिक के पास होना चाहिए। कई बार वोटर आईडी कार्ड में कोई गलती हो जाती है या आप अपना पता बदल लेते हैं तो आपको पहचान पत्र में बदलाव करवाना भी जरुरी हो जाता है।इसी सभी समस्याओं को देखते हुए एबीपी अकोला बातमी पत्र अकोट फाईल में हकीम अब्दुल अज़ीज़ बहुद्देश्यीय संस्था की ओर से रविवार १५ नवंबर को अकोट फाईल स्तिथ इंदिरा नगर ताज चौक पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है।जो सुबह १० बजे से ५ बजे तक रहेंगा।इस शिविर में नए वोटर आईडी कार्ड की नोंद की जाएंगी जिस के लिए आधर कार्ड,पासपोर्ट साइज फ़ोटो, घर के एक सदस्य का वोटर आईडी कार्ड आवश्यक है।इस शिविर का लाभ उठाने की अपील हकीम अब्दुल अज़ीज़ बहुद्देश्यीय संस्था के अध्यक्ष अब्दुल सलाम खान ने सभी नागरिकों से की है।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement