अकोला में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया राकांपा सुप्रीमो पवार का जन्म दिवस

500 स्वेटर जिला सरकारी अस्पताल में किए गए वितरित




अकोला - ज़िला समेत पूरे महाराष्ट्र में शरद पवार इनका जन्म दिवस उनके पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ मनाया। जिसमें अकोला पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष मेहमुद खान पठान द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार के सुप्रीमो इनका जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया। जिसकी सभी स्तर से सराहना की जा रही है। जिसमें उन्होंने जिला सरकारी अस्पताल पहुंचकर प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बाबू अवस्थी तथा महानगर अध्यक्ष रफीक सिद्दीकी की इनकी अध्यक्षता में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसका लाभ सरकारी अस्पताल में अपनी इलाज के लिए पहुंचे मरीज तथा उनके परिजनों ने उठाया।



 स्वेटर वितरण के दौरान सभी धर्म के लोगों कों स्वेटर वितरित किए गए। कूल 500 स्वेटर महिला तथा पुरुष एवं बुजुर्गों को उसी तरह बच्चों को वितरित किए गए। स्वेटर प्राप्त करके मरीज तथा उनके परिजनों के चेहरे खिल उठे थे तथा उन्होंने शरद चंद्र पवार जिनका जन्मदिवस मनाया गया उन्हें अपनी दुआओं से नवाजा। इस स्वेटर वितरण के सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाले आयोजकों को भी अपना आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में श्याम बाबू अवस्थी, रफीक सिद्दीकी, सैयद यूसुफ अली, महेमुद खान पठान, देवानंद टाले, शेख अजीज,चांद भाई,वसीम खान, गजानन मोरामकर,पांडे जी, अनीस खान, हाजी लतीफ, हाफीस इम्तियाज, जहीर रंगरेज,साहिल रिजवी, आसिफ खान, अमीन खान पठान,अदनान खान,मब्बा भाई,वसीम सिद्दीकी, इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र पवार के नेता पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थित देखने को मिली।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement