रविवार को पु.राधाकृष्ण महाराज के भागवत कथा स्थल का होगा भूमिपूजन
राज्यभर के कीर्तनकारो का होगा कीर्तन
अकोला- राजराजेश्वर नगरी मे नववर्ष प्रारंभ पर्वपर पू.राधाकृष्ण महाराज के श्रीमद् भागवत कथा का किया गया है.इसके साथ ही प्रांगण मे नित्य राज्यस्तरीय कीर्तनकारो की कीर्तन सेवा आयोजित की गयी है. गोरक्षण व गोसंवर्धन सेवा कार्य मे समुचे विदर्भ मे ख्यातिप्राप्त आदर्श गोसेवा व अनुसंधान प्रकल्प की ओरसे प्रकल्प के सहयोग हेतू गुरुवार दि 9 जनवरी से 15 जनवरी तर्क नित्य दोप 2 से साय 6 बीजे तक स्थानीय मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय के प्रांगण मे जोधपूर निवासी प्रख्यात संत पू. राधाकृष्णजी महाराज की भागवत कथा होगी. इस्के साथ ही प्रांगण मे नित्य रात्री 7-30 से रात्री 10 बजे तक राज्यभर के कीर्तनकार अपनी कीर्तन सेवा देगे. भागवत कथा सत्र समाप्ती के पश्चात नित्य रात्री आयोजित इस कीर्तन सेवा का प्रथम पुष्प जलगाव के हभप शिवा महाराज बावस्कर पिरोयेगे. शुक्रवार दि.10 जनवरी को पंढरपूर के हभप चैतन्य महाराज देगलूरकर, शनिवार दि. 11 जनवरी को मानवत के हभप उमेश महाराज दशरथे, रविवार दि. 12 जनवरी को हभप संजय महाराज पाचपोर,सोमवार दि 13 जनवरी को बार्शी के हभप अनिल महाराज पाटील एवं मंगलवार दि 14 जनवरी को पंढरपूर के हभप जयवंत महाराज बोधले कीर्तन का अंतिम पुष्प प्रस्तुत करेंगे. इस उत्सव की तैयारी आदर्श गोसेवा व अनुसंधान प्रकल्प की ओरसे प्रारंभ की गयी है.इस कथास्थल का भूमिपूजन रविवार दि 15 दिसम्बर को दोप 3-30 बजे मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय प्रांगण मे आयोजित किया गया है. समाजसेवी एवं गणेश स्वीट मार्ट के संचालक अनिल चांडक, राजश्री चांडक के हाथो भूमिपूजन होगा. इस भूमिपूजन कार्यक्रम मे समस्त भाविक भकतो ने उपस्थित रहने का आवाहन आयोजन समिती के अध्यक्ष एड. आशिष बाहेती, आदर्श गोसेवा संस्था के मार्गदर्शक रतनलाल खंडेलवाल, गोसेवा प्रकल्प के अध्यक्ष सुभाष जैन, रमेशचंद्र चांडक, गोपाल खंडेलवाल, प्रा. विवेक बिडवई, एड मोतीसिह मोहता,नरेंद्र देशपांडे, शिवभगवान भाला, अशोक दालमिया, अशोक गुप्ता, ब्रिजमोहन चितलांगे, रवी चांडक, राजेश खटोड, दीपक खंडेलवाल, पराग शहा, अरुण बजाज, भूषण पिंपळगावकर, प्रशांत पाटील, जयप्रकाश चांडक, कुंजबिहारी जाजू, विनोद झवर, सुनील भंडारी, पुरुषोत्तम मालानी,रमेश राठी, पंकज मनियार, मयूर सायानी,वालजी भाई पटेल,हरीश लाखानी,हेमेन्द्र राजगुरू, मोतीलाल चांडक, योगेश मुंदडा,सुहासिनी धोत्रे,मंजुषा सावरकर, आरती जाजू, अर्चना गुप्ता,सविता भंडारी, सीमा मुंदडा, प्रा शैलजा अंधारे समेत सभी सेवाधारी वर्ग ने की.