Akola District News : आखिर महान स्वास्थ्य केंद को मिले दो चिकित्सा अधिकारी

विवादास्पद चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. किरण साबे का दानापुर तबादला                                    



  महान प्रतिनिधी- अनिस शेख.         

मदर पीएचसी के नाम से मशहूर महान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 दिसंबर से पहले दो मेडिकल ऑफिसर डाॅ किरण साबे बी ए एम एस,और डॉ. दत्तात्रय रसाल एम बी बी एस को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया गया था।महान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 40 से 45 छोटे-बड़े गांव जुड़े हुए हैं और हर दिन इस गांव के मरीज महान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 350 से अधिक और अन्य दिनों में  200 से 250 मरीज इलाज के लिए आते रहेते हैं.नियमानुसार क्लिनिक खुलने का समय सुबह आठ बजे से है.मरीज सुबह 8 बजे से चिकित्सा अधिकारी का इंतजार करते है लेकिन 10 बजे तक चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचे तो मरीजों और महान निवासियों ने इसकी सूचना ग्राम पंचायत प्रशासन को दी, जिसके बाद गत 22 अक्टूबर को महान के सरपंच सुनील ढाकोलकर,उपसरपंच अब्दुल.रहेमान,सदस्य जमीर खान नबी खान,राजकुमार ससाणे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया गया और सुबह 10 बजे तक निरीक्षण किया चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित नजर नहीं आये.जब सरपंच सुनील ढाकोलकर ने इस बारे में पूछताछ की तो चिकित्सा अधिकारी ने गोलमोल जवाब दिया.

अकोला बातमी पत्र की खबर का असर


महान ग्राम पंचायत प्रशासन ने विवादास्पद चिकित्सा अधिकारी डॉ.किरण साबे के खिलाफ 23 सितंबर 2023 और 24 अक्टूबर 2024 को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी को एक लिखित पत्र भेजा था। ऐसे चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र से तत्काल बदली करे और एक स्थायी चिकित्सा अधिकारी की नियुक्त किया जाए ऐसी मांग की गई थीं।शिकायत पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. वैष्णवी मॅडम ने महान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध आधार चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरण साबे और दत्तात्रेय रसाल को हटा दिया है और दो स्थायी चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनंजय लक्ष्मण धानोरे और डॉ. रुचिता प्रभाकर बोम्बटकर को नियुक्त किया है।



महान निवासियों के साथ आस पास के गांव के मरीजों और स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्थायी रूप से दो चिकित्सा अधिकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है।



चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दत्तात्रेय रसाल को महान से दहिहांडा और डॉ. किरण साबे को दानापुर में संविदा आधार पर स्थानांतरित किया गया है।महान स्वास्थ केंद्र मे मरीजो को हो रही तकलिफ की खबर अकोला बातमी पत्र मे पिछले कुछ दिनो पहले ही खबर प्रकाशित कर के आला अधिकारियों के नजर मे लाई गई थी.जिस के कारण आज महान स्वास्थ केंद्र को एक नहीं बल्की दो कायम स्वरुपी वैद्यकिय अधिकारी की नियुक्ती की गई है.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement