रोटी बैंक द्वारा आयोजित आंखों की जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर सफलतापूर्वक संपन्न !
२५० से अधीक लोगों ने उठाया लाभ
अकोला-शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटी बैंक (फ्लाइंग कलर्स फाउंडेशन) द्वारा गरीब और जरूरत मंद लोगों के लिये विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। जहां एक तरफ जरूरत मंद लोगों तक खाना पहुंचाने का काम किया जाता है वहीं मेडिकल रिलीफ सेंटर द्वारा मेडिकल सहायता के प्रयास किए जाते हैं ।इसी संदर्भ में आज दी २२ दिसंबर २०२४ को स्थानीय ख्वाजा गरीब नवाज़ उर्दू स्कूल, भागतवाडी मॆं रोटी बैंक,अकोला की और से आँखों की जांच का महाशीबीर रखा गया था जीसमें आंखों के माहिर डॉ मुर्तुजा हुसैन और उनकी टीम ने आऐ हुऐ सभी मरीजों की जाँच की!
ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ वर्षा मैडम द्वारा मशीन से चश्मे के नंबर निकाले गए और जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाई भि दी गई। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था जिसकी शुरुआत रियाज़ खान की तिलावते कुरान से हुई!संसथा के अध्यक्ष डॉ जुबैर नदीम ने संसथा द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की रीपोरट पेश की साथ ही शीबीर के उददोशीय से लोगों को आवगत कराया!स्कूल के सचिव मोहम्मद फारूक सर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यकर्म में डॉ मुर्तुजा हुसैन (opthalmologist) डॉ फैजान खान (mbbs), ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ वर्षा चोटमल,ज्येष्ठ पत्रकार शौकत अली मीर साहब,मुस्तुफा पहलवान,फ़ज़्लू पहलवान,सरदार खान,जाकिर खान और फैजान लीडर मुख्य अतिथि उपस्थित थे! इस कार्यकर्म का संचालन संस्था के सचिव डॉ मुजाहिद अहमद ऐवं आभार प्रदर्शन समीर खान ने कीया।भारी संख्या में उपस्थित लोगों की जाँच करने के बाद जिन लोगों को मोतीया बींद का रोग डॉक्टरों द्वारा घोषित किया गया उन सभी मरीजों का आपरेशन संस्था कम से कम खर्च में करवाऐगी ऐसा संकल्प संसथा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस महाशीबीर में आऐ सभी मरीजों ऐवं उनके परीजनों ने संसथा का आभार वयकत कीया ओर संसथा के पदअधीकारीयों को खुब दुआऐं दी!इस महाशीबीर को कामयाब बनाने में संस्था के अध्यक्ष डाॅ जुबेर नदीम, सचिव डॉ मुजाहिद अहमद,रियाज खान ,राहिल अफसर,मोहसिन अली, समीर खान,मोहम्मद समी,शेरू मिश्रा,असद खान और समीर सर ने प्रथम प्रयास किये।