akola news: गृहमंत्री शाह के बयान पर कांग्रेस ने किया अकोला में विरोध प्रदर्शन
अकोला: देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हल ही में संसद में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर कांग्रेस आक्रामक है। इसी क्रम में कांग्रेस ने आज बयान के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन किया और गृह मंत्री से माफ़ी सहित इस्तीफे की मांग की। अकोला के कांग्रेस द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। आंदोलन में विधायक साजिद खान पठान सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री पर जहां डॉ. आंबेडकर का अपमान कर करोडो लोगों का दिल दुखाने का आरोप लगाया, वहीं बयान पर माफ़ी मांगने सहित पद से इस्तीफा देने की मांग की।
कांग्रेस नेताओं ने कहा, "सरकार की निष्क्रियता से देश और राज्य में गुंडागर्दी बढ़ गई है। जब भारतीय संसद में भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा चल रही थी, तब देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में अपमानजनक बयान दिया, उनका घोर अपमान किया, देश की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई देश के लोगों के लिए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि गृह मंत्री शाह इसके लिए संसद में सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अपने मंत्री पद से इस्तीफा दें।केंद्र व राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण देश व प्रदेश में अपराध बढ़ गए हैं, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं तथा कांग्रेस कार्यालयों पर गुंडा प्रवृत्ति के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हमले किए जा रहे हैं। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि यह सरकार आम लोगों को सुरक्षा देने में विफल रही है।वहीं परभणी में संविधान की छवि को ठेस पहुंचाने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। परभणी के सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत हो गई है। बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला गंभीर है। कांग्रेस ने इन दोनों मामलों की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।ये आंदोलन अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक साजिद खान पठाण के नेतृत्व में किया गया ।आंदोलन में अकोला महानगर काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ प्रशांत वानखडे, पूर्व विधायक बबनराव चौधरी , प्रकश तायडे,अशोक अमानकर ,पूर्वपार्षद मोहम्मद इरफान, महासचिव मोईन खान, महेंद्र गवई,इस्माईल भाई टीव्ही वाले,नैशाद खान,साथ ही सभी पूर्व पार्षद एवं सभी इकाई के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी और आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.