एलसीबी ने किया शास्त्री नगर इलाके से 10 किलो गांजा जब्त,एक आरोपी हिरासत में...

 


अकोला:सिविल लाइन क्षेत्र के शास्त्री नगर में बड़ी मात्रा में नशीली नशीली पदार्थ का व्यवसाय किया जा रहा है।ऐसी जानकारी अकोला स्थानीय अपराध शाखा टीम को मिली जिस की सविस्तार जानकारी अपनी आलाधिकारियों को दी।आलाधिकारियों से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए आदेश मिलते ही एलसीबी दल ने छापा मारकर शास्त्री नगर में एक व्यक्ति से करीब ढाई लाख कीमत का 10 किलो गांजा जब्त किया है।पुलिस अकोला बातमी पत्रसूत्रों से मिली जानकारी नुसार स्थानीय अपराध शाखा की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि  सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन सीमा के शास्त्री नगर क्षेत्र में एक आईएसएम बड़ी मात्रा में गांजा बिक्री के लिए ले जा रहा है।सूचना मिलते ही दल ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी दिलशाद खाँ हसीब खाँ को हिरासत में लिया।नशेली पदार्थ में गांजा पाया गया। आरोपी से कुल 10 किलो 22 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2,55,500/ रूपये जप्त किया गया। इस पर आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. आरोपि के खिलाफ एक्ट के तहत कार्रवाई कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सिविल लाइन अकोला को सौंपी गई है.ये कार्रवाई पोलीस अधिक्षक  बच्चन सिंह,अपर पोलीस अधिक्षक अभय डोंगरे,अकोला बातमी पत्र के मार्गदर्शन में स्थानिक गुन्हे शाखापोलीस निरिक्षक शंकर शेलके, सहायक पोलीस निरिक्षक विजय चव्हाण, पोलीस उप निरिक्षक गोपाल जाधव, पोलिस उप निरीक्षक माजीद पठाण स्थानिक गुन्हे शाखा अकोला व पोलीस अंमलदार दशरथ बोरकर, राजपालसिंह ठाकुर, गणेश पांडे, सुलतान पठाण, भास्कर धोत्रे, गोकुल चव्हाण, रविंद्र खंडारे, अब्दुल माजीद, महेंद्र मलिये, वसिमोद्दीन, प्रशांत कमलाकर, अक्षय बोबडे, अन्सार अहमद, स्वप्निल खेडकर, आकाश मानकर, अभिषेक पाठक, भिमराव दिपके ने की है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement