हुसैनी मेमोरियल सोशल वेल्फेयर सोसाइटी ने इन पांच परिवारों को दी आर्थिक सहायता
निज़ाम साजिद
अकोला- स्थानीय देशमुख फैल के विजय नगर बजरंग चौक में कल सोमवार की दोपहर एक मकान में गैस सिलेंडर का ब्लास्ट हुआ।इस ब्लास्ट की आग ने आस पास के करीब पांच मकानो को अपनी चपेट में ले लिया था।जिस से मकानों में रखा सामान,नगद सहित लाखो रुपये का नुकसान हुआ था।इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने उन्हें किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं दी। समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बाद शहर के हुसैनी मेमोरियल सोशल वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी सज्जाद हुसैन ने विजय नगर पहुंचकर उन पांच पीड़त परिवार को की आर्थिक सहायता प्रदान की।इस संबंध में अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक साजिद खान पठान ने मंगलवार को फिर से शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की और सभी पांच परिवारों को हुसैनी मेमोरियल वेल्फेयर सोसाइटी की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की. इस मौके पर उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही सरकार से मुआवजा मिलेगा.गौरतलब है कि आगजनी से एक पीड़ित की बेटी की शादी का जहाज़ का सामना भी इस आग में जल कर खाक हो गया।
इस समय अकोला पच्छिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक साजिद खान पठान,हुसैनी मेमोरियल सोशल वेल्फेयर सोसाइटी अध्यक्ष हाजी सज्जाद हुसैन, पूर्व उपमहापौर रफीक सिद्दीकी, अनुपजी खरारे, पूर्व पार्षद फय्याज खान, रवि शिंदे, सामाजिक कार्यकर्ता मोइन खान सहित इलाके के सैकड़ो नागरिक मौजूद थे मौजूद थे।
क्या था मामला !
अकोला-रामदास पेठ पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले देशमुख फाईल में आज दोपहर के समय सिलेंडर स्फोट हुआ, जिससे आसपास के करीब पांच घरों को जबरदस्त नुकसान हुआ। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कार्य शुरु कर दिया था। इस हादसे में सौभाग्यवश, कोई जनहानि नहीं हुई।रामदास पेठ क्षेत्र में विजय नगर स्थित बजरंग चौक में आज दोपहर 1 बजे एक भीषण सिलेंडर का ब्लास्ट हुआ।प्राथमिक जानकरी अनुसार गरीब मजदूरी करने वाले संजय शामराव ढवळे, युनुबाई ढवळे, निर्मला निंबे, राजू धामोडे, रवी गायकवाड इन पांच घरों में आग लग गई जिस से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सिलेंडर के धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों में भी कंपन महसूस हुआ। इस स्फोट के कारण तीन से चार घरों में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि सौभाग्यवश किसी भी व्यक्ति की जान की हानि नहीं हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल फैल गया था और तुरंत अग्निशमन दल को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए और स्थिति को नियंत्रण में किया। रामदास पेठ पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के आधार पर सिलेंडर स्फोट की वजह का पता लगाने की कोशिश की। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आसपास के घरों में भारी नुकसान हुआ है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें पूरी तरह से सक्रिय हैं और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इस घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन ने सिलेंडर और गैस उपकरणों के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।ये घटना की जानकारी मिलते है विधायक साजिद खान पठान घटना स्थल पर पहोंचे और वहाँ के लोगो से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।इस समय विधायक पठान ने आश्वासन दिया कि में प्रशासन से सहायता दिलाने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा।