आसमान से खेत मे आ गिरी ऐसी मशीन!...,गांववासियों में मचा हड़काम...

 


बुलढाणा-  जिले में एक हैरान करने वाली घटना से संपूर्ण जिले में हड़कंप मच गया जिला वासियों ने कहा कि ऐसा हमने हमारी जिंदगी में पहली बार देखा है. यहां घटना अंचरवाड़ी शिवरा के खेतों में आसमान से एक मशीन गिने की है. इस मशीन पर कोरियायी भाषा में कुछ लिखा है. गांववासियों ने इस मशीन को देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी.पुलिस को जानकारी प्राप्त होते ही पोलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मशीन को कब्जे में लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. देखते ही देखते इस मशीन के गिरने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई.कयास लगाया जा रहा है कि यह मशीन मौसम विभाग से संबंधित हो सकती है. हैरानी की बात यह है कि यह मशीन यहां कैसे पहुंची. मामला बुलढाणा ज़िले के चिखली तालुका में अंचरवाड़ी गांव का है. विश्वसनीय पुलिस सूत्रों की माने तो इस मशीन पर क्या लिखा है, यह अभी साफ नहीं हो सका है. हालांकि अंग्रेजी में इस पर मेड इन कोरिया लिखा है. वहीं मशीन के डैसबोर्ड पर संभवत: कोरियायी भाषा में ही कुछ लिखा है.अंदाज़ लगाया जा रही है कि यह मशीन किसी ड्रोन आदि में डालकर उड़ाई गई होगी और यहां यह गिर गई होगी. इस लिए पुलिस ने इस मशीन के संबंध में मौसम विभाग को भी सूचित किया है. उधर, मशीन गिरने की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. लोग इस संबंध में तरह तरह की बातें करने लगे हैं.बताया जा रहा है कि दो किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे. इसी दौरान इन्होंने आसमान से गिरती हुई मशीन को देखा था.इसे देखकर पहले तो किसान हैरान रह गए. मौके पर जाकर देखा तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आया. उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मशीन का पंचनामा कर उसे कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि यह मशीन अंचरवाड़ी में किसान संजय सीताराम परिहार के खेत में गिरी थी. सोमवार की दोपहर वह अपने बेटे अविनाश और चचेरे भाई वैभव के साथ खेतों में काम करने आए थे.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement