कच्छी मेमन जमात की ओर से नवनिर्वाचित विधायक साजिद पठान का किया गया सत्कार



निज़ाम साजिद

अकोला-महानगर के मोहम्मद अली चौक स्थित के एम टी हॉल में सोमवार को अकोला कच्छी मेमन जमात की ओर से अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से इतिहासिक जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित विधायक सजिद खान पठान का  सत्कार भव्य सत्कार किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता मोहम्मद परवेज़ डोकड़िया की वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मरकजी अहले सुन्नत वल जमाअत के अध्यक्ष हाजी महमूद खान (उर्फ हाजी मुदाम भाई),पूर्व पार्षद मोहम्मद इरफान,आर्किटेक्ट सोहेल खान,मूर्तिजपुर के पूर्व पार्षद इब्राहिम घणीवाले,जमात के माजी अध्यक्ष हाजी रफ़ीक गाज़ी,एवं अकोला कच्छी मेमन जमात अध्यक्ष जावेद ज़कारिया  मंच पर मौजूद थे।


कार्यक्रम में सभी अतिथि ने अपने विचार व्यक्त किया।सत्कार मूर्ती विधायक पठान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की अकोला पश्चिम की जनता का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे अकोला की सेवा करने का मौका दिया और ये अहसान में कभी भूल नही सकता और हर समुदाय को साथ ले कर चलने का आश्वासन दिया पठान ने इस बात पर जोर दिया की एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को सभी समुदाय के मतदाता ने मत दिया इस से ये बात साबित होती है की सब से बड़ा धर्म इंसानियत का होता है और हम सब को मिलकर इस शहर का नाम विकास और भाईचारे रख कर रोशन करना है कार्यक्रम का संचालन जावेद ज़कारिया ने किया और आभार प्रदर्शन जमात के सहसचिव वाहिद मुसानी ने किया।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिवक्ता इल्यास शेखनी,सलीम गाज़ी,हाजी यासीन बच्चव,हाजी हनीफ़ मलक,समीर भुरानी, शोहेब भुरानी, अज़ाज़ डोकड़िया, जवेद खान,फैजान चव्हाण, इमरान चव्हाण,यूनुस बकाली,फारूक भुरानी, अकील घाची,असलम गाज़ी,तौफीक गाज़ी ने किया।


कार्यक्रम में हाजी रफ़ीक लखानी, हाजी अशरफ गाज़ी,इल्यास मनोरेवाला, इकबाल गनोदवाला,जब्बार हड़पा,फारूक टोपली,अनीस गाज़ी,मुस्ताक रस्सिवाला,अफजल डोकड़िया,ज़कारिया तैबानी,आसिफ भाई महानवाला,आबिद महानवाला,नईम भाई कच्छी, रियाज़ सूर्या,असलम भाई मंडाप्वाला मौजूद थे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement