AKOLA NEWS : फडणवीस के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने पर अकोला में जश्न

कार्यकर्ताओं ने डांस कर की आतिशबाजी  !



अकोला- देवेंद्र फाइनेंस की तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने पर अकोला में गुरुवार शाम जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगो को मिठाई बांटी और एक दूसरे को बधाई दी गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आम जनता के साथ-साथ महाराष्ट्र की 13 करोड़ जनता के कल्याण के लिए काम करने वाले जननायक देवेन्द्र फड़णवीस अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे अजित दादा पवार के साथ अथरापगढ़ के किसान जाति 12 बलुतदार ,डबल इंजन सरकार ने विकास को बढ़ावा दिया है।साथ ही अकोला में महानगर पालिका और जिला परिषद जीतने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करने का आवाहन सुहासिनी संजय धोत्रे ने किया है।आज गुरुवार को दोपहर चार बजे से भाजपा कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह को लाइव देखने के लिए महानगर अध्यक्ष जयंत मसाने के मार्गदर्शन में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इस अवसर पर महिलाओं द्वारा ढोल, ताशे, बजाकर खुशी का इजहार किया गया और देवेन्द्र फड़णवीस एकनाथ शिंदे अजित दादा पवार आगे बढ़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय आदि जोरदार नारे से संपूर्ण क्षेत्र गूंज उठा था।अकोला बातमी पत्र ने इस  उत्साह जश्न को अपने कैमरे में कैद किया इस समय  जयंतराव मसणे ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और महायुति के कार्यकर्ता, साथ ही किसान और आम नागरिक, लड़ाकी बहीन योजना के कारण महायुति के साथ खड़े थे।अकोला पच्छिम की हर कम वोटो से हुई है हमे इसे याद रख महानगर पालिका चुनाब में ज़्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करा कर अकोला महानगर पालिका मे ट्रिपल इंजिन सरकार लाने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद भाजपा जिला प्रचार प्रमुख गिरीश जोशी ने किया।

इस समय मंजुषाताई सावरकर,चंदाताई शर्मा,वर्षाताई गावंडे,अर्चनाताई शर्मा,लोहपुरे,निशाताई कडी,साधनाताई येवले, सारिका जयस्वाल, अनिता चौधरी, कृष्णा शर्मा, पवन पाडिया, सजयगोटफोडे, दिलीप मिश्रा, सागर शेगोकार, अंबादास उमाले,जयंतराव मसणे, सौ सुवासिनी ताई धोत्रे, सौ अर्चनाताई म्हसने, सो मंजुषा ताई सावरकर, कृष्णा शर्मा,सौ चंदाताई शर्मा, संजय गोटफोडे, गिरीश जोशी, पवन पाडिया,निलेश नीनोरे, संतोष पांडे ,गणेश अंधारे , दिलीप मिश्रा ,रमेश करिहार ,देवेंद्र देवर,अर्चनाताई शर्मा , सुमन ताई गावंडे ,लोहकपुरे ताई ,आनंद बलोदे ,विनोद मनमानी, धनंजय धबाले , सतीश ढगे, वैकुंठराव ढोरे , उखंठराव सोनवणे , रवी दुतोंडे , मनीष बुंदेले , श्रीकांत गावंडे ,दिलीप भरणे , वसंत मानकर ,सुबोध गवई , मनोज शाहू , लाला जोगी ,हर्ष चौधरी ,चंदू महाजन ,पंढरी ढोरकर ,जगदीश झामरे ,संजय झाडोकार, नितीन गवळी, नितीन ताकवाले, अरविंद शुक्ला , डॉ. राजेश अग्रवाल अंबादास उमाले , श्रीकृष्णा चव्हाण, कपिल बुंदले, योगेश मानकर, वर्षा गावंडे , दुबेताई  गजानन वाडेकर, रुपेश चौरसिया, राहुल चौरसिया  विकी ठाकूर , विजय ठाकूर  विशाल गमे  डॉ.  संजय धोत्रे, मनीषा भन्साली, जानवी डोंगरे, शिव शर्मा  बालकृष्ण टाले, डॉ. युवराज देशमुख, कृष्णा पांडे , साधना येवले, सतीश येवले , भूषण इंदोरिया, आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement