मुख्याध्यापक हरिशचंद्र इटकर शिक्षकरत्न पुरस्कार से सम्मानित

 विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर लिए गए सम्मानित


अकोला- महानगर पालिका स्कूल में कार्यरत और अपने काम से स्कूल की एक नई पहचान बनाने वाले एक उभरते मुख्याध्यापक जिन्होंने सरकारी स्कूल में काम करते हुए स्कूल के छात्रों को ज्ञान जैसे विभिन्न अवसर प्रदान करके स्कूल के छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। प्रतियोगी परीक्षाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी, स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में इस स्कूल की प्रतिभाओं को न्याय मिला है, इसलिए इस स्कूल की उत्तीर्ण संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और इस स्कूल के प्रति लोगों और अभिभावकों का नजरिया सकारात्मक हो गया है।इस विद्यालय की प्रगति में सबसे बड़ा योगदान देने वाले व्यक्ति श्री हरिश्चंद्र लक्ष्मण इटकर को शिक्षकरत्न पुरस्कार से सन्मानित किया गया।रामदास पेठ स्तिथ महानगर पालिका सेमी इंग्लिश शाला नम्बर 7 के हरिशचंद्र लक्ष्मण इटकर उच्चश्रेणी मुख्याध्यापक पद पर कार्यरत है।साथ ही संस्था वैसे तो दिव्यांगों के लिए काम कर रही है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले मेधावी लोगों को सम्मानित कर उन्होंने एक नया कदम उठाया है, इसलिए उन्होंने महाराष्ट्र राज्य दिव्यांग एसोसिएशन मुंबई श्री संजय बर्डे सर ब्रांच अकोला अधिकारी मोहम्मद अब्दुल अजीज सर फुल संस्था को आभार व्यक्त किया।उन्होंने इस सम्मान के लिए महाराष्ट्र राज्य विकलांग संघ मुंबई के संजय बर्डे, अकोला शाखा के पदाधिकारी मोहम्मद अब्दुल अजीज और संस्था को आभार व्यक्त किया।साथ ही मुख्याध्यापक हरिश्चंद्र इटकर एबीपी अकोला बातमी पत्र से बातचीत में कहा कि यह पुरस्कार मेरे छोटे छात्रों, उन्हें शिक्षा प्रदान करने वाले मेरे साथी शिक्षकों और उन सभी अभिभावकों के लिए है जो मुझ पर विश्वास करते हैं और अपने बच्चों को इस स्कूल में दाखिला दिलाते हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement