akola news : श्री. शिवाजी महाविद्यालय में हरिवंशराय बच्चन की जयंती के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ 'काव्य प्रेरणा' कार्यक्रम
अकोला: स्थानीय श्री.शिवाजी कला , वाणिज्य एवम विज्ञान महाविद्यालय,अकोला में ज्येष्ठ हिन्दी साहित्यकार हरिवंशराय जी बच्चन की जयंती के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं में साहित्य के प्रति रूचि बढाने हेतु "काव्य प्रेरणा' कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे की प्रेरणा में हिन्दी विभाग द्वारा किया गया. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि युवा कवि,शायर डॉ आदित्य चौधरी, मानव विद्या विभाग एवं इतिहास विभाग प्रमुख डॉ. नाना वानखेडे, मराठी विभाग प्रमुख डॉ. संजय पोहरे तथा हिंदी विभाग प्रमुख प्रोफेसर सुनील मावसकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.श्री. शिवाजी महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा संपन्न हुए इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि डॉ. आदित्य चौधरी ने अपनी कविताएं , ग़ज़लें प्रस्तुतकर सामाजिक दशा और नारियों के प्रति दृष्टिकोण को उजागर किया. मराठी विभाग प्रमुख डॉ.संजय पोहरे ने वर्तमान स्थिति के संदर्भ में साहित्य के योगदान पर प्रकाश डालते हुए अपनी कविता प्रस्तुत की. हिंदी विभाग प्रमुख प्रोफेसर सुनील मावस्कर ने दुष्यंत कुमार की रचना एवम ग़ज़ल को प्रस्तुतकर साहित्य ,समाज में नारी महत्ता पर विचार रखे. कार्यक्रम के अध्यक्ष मानव विद्या शाखा एवम इतिहास विभाग प्रमुख डॉ नाना वानखडे ने हरिवंशराय जी बच्चन की कृतियों का संदर्भ देते हुए खूबसूरत अंदाज में ग़ज़लों को प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया.'काव्य -प्रेरणा' कार्यक्रम में 21 विद्याथिर्यों ने भाग लेकर अपनी स्वरचित एवम् संकलित चुनिंदा शायरी, कविता, ग़ज़लों का प्रस्तुतिकरण दिया. प्रा.डॉ अर्ज़िनबी युसुफ शेख ने 'वो क्षितिज मेरा ' कविता को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का सुंदर सूत्र संचालन छात्रा संचिता चौहान ने एवम् आभार प्रदर्शन प्रा.डाॅ.अनिता मानकर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अभिषेक सरदार ,साबिर शाह, वीर सारवान, जरीना शेख, मोहम्मद कैफ ,अर्शिया सदफ , मोहम्मद साद, संजना गुर्जर हिंदी अभ्यास मंडल के इन पदाधिकारी एवम् सदस्यों ने विशेष परिश्रम किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र -छात्राएं उपस्थित थे.