सरपंच देशमुख के हथियारों को तुरंत गिरफ्तार करें-डॉ धैर्यवर्धन पुंडकर
देशमुख परिवार से की वीबीए के पदाधिकारी ने मुलाकात
बीड - केज तालुका के मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख का 9 दिसंबर को अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आज वंचित बहुजन अघाड़ी महाराष्ट्र के केंद्रीय और राज्य पदाधिकारियों ने देशमुख परिवार को सांत्वना दी और श्रद्धांजलि दी और कहा कि वंचित बहुजन अघाड़ी उनके साथ है। वीबीए सुप्रीमो अधिवक्ता बालासाहेब अंबेडकर और प्रदेश अध्यक्ष रेखाताई ठाकुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सदस्य अशोक सोनोने, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धैर्यवर्धन पुंडकर और युवा प्रदेश महासचिव राजेंद्र पातोडे ने आज मासजोग में भेट दी और सरपंच भाई धनंजय देशमुख से चर्चा की तो उन्होंने चौंकाने वाला घटनाक्रम बताया।
9 दिसंबर को केज तालुक के मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण और बेरहमी से हत्या किए हुए एक सप्ताह हो गया है।अभी भी इस मामले में मुख्य आरोपी समेत बाकी आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही इस हत्या के पीछे के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हो पाई है. इससे पूरे राज्य में काफी असंतोष है.
इसलिए इस जिले में दहशत को खत्म करने के लिए सभी आरोपियों और मुख्य सूत्रधारों को गिरफ्तार करना और देशमुख परिवार को न्याय दिलाना जरूरी है. यदि देशमुख परिवार को तुरंत न्याय नही मिला तो वंचित बहुजन अघाड़ी रास्ते पे उतरेंगी ऐसा इशारा डॉ. पुंडकर ने दिया है। इस समय वंचित बहुजन आघाडी के डॉ. नितिन सोनवणे,अजय सरोदे ,जिलाध्यक्ष पश्चिम शिलैश कांबले, जिलाध्यक्ष पूर्व, पुरुषोत्तम वीर, बीड विधानसभा प्रत्याशी, बाबुराव मस्के, युवा जिल्हाध्यक्ष, लखन जोगदंड, शहर अध्यक्ष अन्वर पाशा, रहमत पठाण, जोंधळ,लिंबराज गायकवाड, श्रीकांत वाघमारे, मिलिंद सरपुते आदि उपस्थित थे।